ट्विटर पर लोगों ने नोटबंदी को लेकर अपनी राय रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन यानी 8 नवंबर की रात 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया था। इसके पीछे बड़ा मकसद नकली नाेट और कालेधन पर चोट था। कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने और नकदी के चलन को कम करने की भी मंशा थी। आज नोटबंदी को 6 साल पूरे हुए। ट्विटर ट्रेंड पर नोटबंदी पूरे दिन छाया रहा। ट्विटर पर पक्ष-विपक्ष में लोग दलीलें देते रहें। ट्रेंड में हैशटैग डिमोनेटाइजेशनडिजास्टर (#DemonetisationDisaster)से 20 हजार से भी अधिक ट्वीट किए गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि संगठित और कानूनी लूट के 6 साल। डिमोनेटाइजेशन डिजास्टर के चलते अपनी जान गंवाने वाले 150 लोगों के प्रति श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री को इस आपदा के बारे में याद दिलाना बहुत जरूरी है।


इस मौके पर बालीवुड अभिनेेता रितिक रोशन, अजय देवगन, हेमा मालिनी, ऐश्वर्या राय के नोेटबंदी के समर्थन वाले बयान भी खूब चर्चा में रहे। श्यामलाल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुरक्षाकर्मी नोट जमा करने के लिए कतार में लगे लोगों पर डंडे बरसा रहा है।

वाईएसआर ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि 50 दिन की छोड़िए, 1800 से अधिक दिन हो गए, अब क्या अपडेट है मोदी जी। मोदी सरकार का नोटबंदी का निर्णय मानव इतिहास का सबसे बड़ा फेल्योर डिसिजन है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। न्यूज क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा कि 1800 से अधिक दिन बीत गए। क्यों ना मोदी जी से अपडेट लिया जाए। मोदी सरकार ने अपने मास्टरस्ट्रोक पर एक बयान तक जारी नहीं किया। आखिर क्यों?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here