नई दिल्ली, 17 अप्रैल।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC Civil Service Final Result 2023) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आरसीए से सिविल सेवा की तैयारी करने वाली नौशीन (nausheen upsc) ने ऑल इंडिया नौवीं रैंक हासिल की है।

UPSC Civil Service Final Result 2023: चौथे प्रयास में मिली सफलता

नौशीन (nausheen upsc) ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी सफलता के बारे में विस्तार से बताया है। बकौल नौशीन, चौथी बार में सफलता हाथ लगी। पहले दो प्रयास में तो वो इंटरव्यू राउंड तक भी नहीं पहुंच पाईं थीं। तीसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची। लेकिन जब टॉपर लिस्ट जारी हुई तो उसमें नौशीन का नाम नहीं था। नौशीन,(nausheen upsc) इससे बिल्कुल विचलित नहीं हुईं और तुरंत तैयारी में जुट गई। आखिरकार, चौथे प्रयास में टॉपर लिस्ट में शामिल हो पाईं।

UPSC Civil Service Final Result 2023: इंटरव्यू में पूछा गया इतिहास से जुड़ा सवाल

नौशीन ने बताया कि UPSC के इंटरव्यू में उनसे इतिहास का एक सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि यदि उन्हें बदलाव का मौका मिले तो इतिहास के पन्नों से क्या बदलना चाहेंगी। यूपीएससी, की तैयारी करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को नौशीन का यह जवाब जरूर पढ़ना चाहिए। नौशीन ने जवाब दिया कि इतिहास के पन्नों से वो युद्ध और औपनिवेशिक व्यवस्था हटाना चाहेंगी।

UPSC Civil Service Final Result 2023: एसजीबीटी खालसा से की पढ़ाई

नौशीन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पिपरा कनक गांव के मठिया टोली की रहने वाली हैं। नौशीन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एसजीबीटी खालसा कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। नौशीन की सफलता की खबर सुनकर घर में जश्न का माहौल है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here