सुरक्षा एजेंसियों ने POK कनेक्शन भी खंगाला
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ। पुंछ में गुरूवार को आतंकियों ने घात लगाकर सेना के ट्रक पर हमला किया। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। जवानों की शहादत से पूरे देश में शोक की लहर है। लगभग हर क्षेत्र में जनता कैंडल मार्च निकाल जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से एक बहुत बडा खुलासा हुआ है। सबूत इशारा कर रहे हैं कि इस हमले का मास्टरमाइंड जम्मू कश्मीर का ही रहने वाला है। मास्टरमाइंड रफीक नाई उर्फ सुल्तान है। इसने ही POK में बैठकर ये साजिश रची।
रफीक पुंछ का ही रहने वाला है। वह कुछ साल पहले भारत से भागकर पीओके गया था। खुफिया एजेंसियों की मानें तो रफीक तहरीक उल मुजाहीद्दीन का कमांडर है। उसका काम पीओके के टेरर कैंप में ट्रेनिंग पूरी कर चुके आतंकियों का जम्मू में घुसपैठ कराना है।
शक जताया जा रहा है कि पुंछ हमले के पीछे इसी का हाथ है। सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकी रफीक की मदद से ही जम्मू कश्मीर में दाखिल हुए थे। रफीक पुंछ के मेंढर जिले का रहने वाला है। पीओके में रहकर आतंकी तंत्र को जिंदा रखता है।
सूत्रों की मानें तो सेना के ट्रक पर 5 आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें से 2 पाकिस्तानी थे। इस हमले की एनआईए समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है।