हाइलाइट्स

  • पहली बार दिल्ली के एक कार्यक्रम में हुई थी दोनों की मुलाकात
  • मंसूर अली ने शर्मिला टैगोर से प्यार का किया इजहार
  • शर्मिला को पहले फूल एवं बाद में रेफ्रिजरेटर किया भेंट

शर्मिला टैगोर की प्रेम कहानी किसी फिल्म की माफिक है। एक बार किसी फिल्म के प्रीमियर के सिलसिले में उन्हें दिल्ली जाना पड़ा था। दिल्ली में ही पहली बार उनकी मुलाकात हुई भारतीय टीम के कप्तान और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान से। पटौदी बहुत पहले से शर्मिला के फैन थे, दिल्ली में देखा तो दिल दे बैठे। दिल्ली में पहली मुलाकात के बाद दोनों की कई मुलाकातें हुई। पटौदी ने एक दिन समय देखकर अपने दिल की बात शर्मिला के सामने रखी। उन्होने शर्मिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। शर्मिला पहले तो सकते में आ गई लेकिन बाद में इन्कार कर दिया। शर्मिला इस प्रकरण को भूूलकर मुंबई वापस आ गई अौर फिल्मों में मशगूल हो गई लेकिन पटौदी का दिल वहीं अटका हुआ था।

पटौती भी भला कहां मानने वाले थे। शेर तो शेर ही होता है। वो शर्मिला को प्रतिदिन गुलाब का फूल भेजने लगे। कहते हैं कि ऐसा उन्होने एक दो दिन नहीं बल्कि तीन-चार सालों तक किया। वो गुलाब का फूल भेजते आैर शर्मिला कुछ ना कहती। पटौदी उनसे पूछने की भी जहमत नहीं उठाते। लेकिन शर्मिला के दिल में साफ्ट कार्नर बनने लगा था।

एक दिन पटौदी को पता चला कि शर्मिला टैगोर को ठंडी चीजें खाना पसंद है। बस फिर क्या था, उन्होने अभिनेत्री के घर पर रेफ्रिजरेटर ही भिजवा दिया। रेेफ्रिजरेटर प्रकरण के बाद शर्मिला गंभीर हो गई। उन्हें भी पटौदी पसंद आ गए और एक दिन उन्होने शादी के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। शर्मिला और मंसूर की शादी में तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और इंदिरा गांधी भी आयी थी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here