मुन्ना भैया का, हम अमर हैं डॉयलाग की सोशल मीडिया पर चर्चा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली
Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 के रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके पहले फैंस में गजब की एक्साइटमेंट है। वेब सीरीज की अनाउंसमेंट से लेकर ट्रेलर रिलीज तक दर्शकों में जितना क्रेज था। ट्रेलर आने के बाद लोगों में एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन, ट्रेलर में मुन्ना भैया का न दिखाई देना फैंस के लिए निराशाजनक रहा।
दिखेंगे मुन्ना भैया?
सोशल मीडिया में अब लगातार फैंस मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया के ना होने को लेकर सवाल कर रहे हैं। अब अमेजॉन प्राइम वीडियो ने मुन्ना भैया को लेकर एक और सस्पेंस खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुन्ना भैया को लेकर एक बड़ा हिंट दे दिया है। जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
मुन्ना भैया की होगी इंट्री
मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। प्राइम वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर इसके अपडेट्स देते रहते हैं। हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद संभव है कि मुन्ना भैया पिछले दो सीजन की तरह मिर्जापुर के तीसरे सीजन में दिखाई दे सकते हैं। और इतना ही नहीं उससे भी तगड़े तरीके से इंट्री करेंगे।
हम अमर हैं
अमेजॉन प्राइम वीडियो ने कुछ फोटो पोस्ट कर, कैप्शन में लिखा कि ‘जैसा कि मुन्ना भैया ने कहा था- हम अमर हैं.’ अब इस पोस्ट को देखने के बाद मुन्ना भैया के फैंस में खुशी का ठिकाना नहीं लगा। फैंस खुशी जाहिर कर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘अब आखिरकार कंफर्म हो गया है कि वो आ रहे हैं।’ एक दूसरे फैन ने लिखा- ‘अगर मुन्ना भैया जिंदा होंगे तो MS3 ब्लॉकबस्टर होगा। रिकॉर्ड टूट जाएंगे।’