सलमान के साथ अब्दु रोजिक भी कर सकते हैं होस्ट
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होते ही बिग बॉस सीजन 18 की खबरें तेज हो गई थी। जिसके बाद हर कोई इससे जुड़े अपडेट जानना चाहता है। बिग बॉस 18 के अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है जिसे सलमान खान खुद होस्ट करेंगे। खबर है कि सलमान के साथ ‘बिग बॉस 18’ को अब्दु रोजिक भी होस्ट करते नजर आएंगे। अब्दु ने ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, और सबका दिल जीत लिया था। अब खबर ये है कि टीवी सीरियल में काम करने वाली प्रियल गौर भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंस हिस्सा ले सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस के मेकर्स ने प्रियल को शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक दोनों के बीच बातचीत चल रही है। इसका खुलासा प्रियल के करीबी ने किया है। उन्होंने बताया कि प्रियल इसको लेकर खूब उत्साहित हैं। जल्द ही वो कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी।

कौन है प्रियल गौर?
प्रियल गौर की बात करें तो वो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज में दिखी थी। महाराज में आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया था। फिल्म को रिलीज के पहले दिक्कत हुई थी हालांकि रिलीज होने के बाद फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।
इन सेलेब्स का नाम चर्चा में
वहीं ‘बिग बॉस’ से जुड़ी तमाम जानकारी देने वाले मीडिया चैनलों के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ आखिरी सितंबर या फिर अक्टूबर 2024 की शुरुआत में प्रीमियर हो सकता है। इसे कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। यह भी बताया गया था कि मेकर्स ने नए सीजन के लिए कई जानी-मानी हस्तियों को अप्रोच किया है। जिन सिलेब्रिटीज के नाम चर्चा में हैं, उनमें अर्जुन बिजलानी, फैजल शेख, कृतिका मलिक और दलजीत कौर का नाम शामिल है। चर्चा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को मेकर्स ने अप्रोच किया है और उनसे बात चल रही है। हालांकि, अभी कुछ कन्फर्म लिस्ट सामने नहीं आई है।
