यूपी में निवेश करना चाहता है दुनिया का निवेशकः सीएम

बोले-ईज ऑफ बिजनेस स्टार्टिंग के लिए भी प्रदेश में बेहतर माहौल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रबुद्धजन समाज के ओपिनियन मेकर हैं। प्रदेश के बारे में धारणा बदलने में आपने योगदान दिया है। प्रदेश निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में बढ़ सके। यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकें, इसके लिए आपका योगदान चाहिए। प्रदेश सरकार डबल इंजन की रफ्तार से काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन के रूप में आपने आशीर्वाद दिया है। अगले 5 वर्ष में नगरीय क्षेत्रों को और बुनियादी सुविधाओं से युक्त किया जाए, इसके लिए अभी से माहौल बनाने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि अब दुनिया का निवेशक अब यूपी में निवेश करना चाहता है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 878 करोड़ की 755 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया। कांवड़ यात्रा के कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। सीएम ने विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद की सभी सीटों पर कमल खिलाने के लिए स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार जताया।

2017 से पहले सबसे गंदे शहरों में जाना जाता था गाजियाबाद

सीएम ने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद प्रदेश के सबसे गंदे शहरों में जाना जाता था। निवेशक गाजियाबाद को अच्छी नजर से नहीं देखते थे पर इसके बाद प्रदेश सरकार के बताए कार्यक्रम यहां के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में तेजी से हुए, जिसका परिणाम सामने है। गाजियाबाद नित नए प्रतिमान गढ़ रहा है। देश का पहला 12 लेन का एक्सप्रेस लेन हाइवे गाजियाबाद को जोड़ते हुए बढ़ रहा है। देश की पहली रैपिड रेल अगले वर्ष प्रारंभ होगी, जो गाजियाबाद से होकर जाएगी। गाजियाबाद का अपना एयरपोर्ट व बेहतरीन कनेक्टविटी है। मुख्यमंत्री ने 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण में गाजियाबाद को प्रदेश में पहला व देश में 12वां स्थान पाने पर बधाई दी।

20 देशों के राजदूतों ने अपने देश के निवेशकों को भेजने का विश्वास दिलाया

सीएम ने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कर्टन रेजर का मंगलवार सुबह शुभारंभ किया। 20 देशों के राजदूत व प्रतिनिधियों ने भागीदारी की और कहा कि समिट में वे अपने देश के निवेशकों को भेजना चाहते हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में 5 वर्ष में यूपी की तस्वीर बदलने के लिए कार्य हुआ। प्रदेश निवेश का अच्छा गंतव्य बना है। ईज ऑफ बिजनेस स्टार्टिंग के लिए भी प्रदेश में बेहतर माहौल है। पूरी दुनिया का निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता है। इसका कारण प्रदेश सरकार द्वारा अपराध-अपराधियों व भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारियों के लिए जीरो टालरेंस की नीति है।

2017 के पहले संगठित अपराध करते थे माफिया

सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी व पश्चिमी यूपी में पेशेवर माफिया संगठित अपराध करते थे। आमजन, व्यापारी, उद्यमी को परेशान कर गुंडा टैक्स मांगते थे। बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करती थीं। 2017 में भाजपा आई, परिणाम सामने है। सरकार की नीतियां बढ़ीं और अपराधी प्रदेश छोड़कर पलायन कर रहा है, जहां से पहले उद्यमी व व्यापारी पलायन करता था। वह यहां आकर निवेश कर युवाओं को नौकरी व रोजगार दे रहा है। यूपी अनंत संभावनाओं वाला प्रदेश है। प्रकृति व परमात्मा का असीम कृपा यूपी पर है। हमारे पास जुझारू, प्रतिभाशाली व ऊर्जावान युवा है। इसे प्रदेश में मौका देंगे तो उसका लाभ सूबे को मिलेगा। अवसर मिलने पर युवा ने प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना प्रारंभ किया है। जो प्रदेश पहले बीमारू था, आज वह दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होकर नई तस्वीर प्रस्तुत करता है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here