जब अनुष्का के लिए विराट कोहली ने की पत्रकार से बदसलूकी

Virat Kohli Birthday विराट कोहली (Virat Kohli) का पिछला साल बहुत खराब गुजरा। विराट बल्ले से संघर्ष करते दिखे। लंबी पारी नहीं खेल पाने के कारण उनकी जमकर आलोचना की जा रही थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने तो विराट को टीम से बाहर करने की सलाह तक दे डाली। लेकिन एशिया कप के बाद से ही विराट पूरे रौ में हैं। विश्वकप की चार में से तीन पारियों में नाबाद रहे हैं। टी-20 विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड भी कोहली के नाम है। कोहली ने केवल 25 मैच में 1065 रन बनाए हैं। कोहली की इस प्रतिभा को उनके बचपन के कोच राजकुमार ने उस समय ही पहचान लिया था जब कोहली की उम्र केवल 9 साल की थी। आज विराट कोहली का जन्मदिन है। आइए उनके बारे में कई दिलचस्प कहानियों से आपको रूबरू कराते हैं।

आर्टिकल पर ऐतराज

विराट का फ्रेंड सर्किल बहुत छोटा था। मीडिया में उनके बारे में काफी कुछ छपता था। कभी उनका नाम कन्नड़ अभिनेत्री संजना के साथ जोड़ा गया तो कभी जेनेलिया को लेकर चटपटी खबरें प्रकाशित की गई। 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान विराट की पहली बार अनुष्का शर्मा से मुलाकात हुई। इसके बाद दोेनों अच्छे दोस्त बन गए। विराट से जब अनुष्का के बारे में पूछा जाता तो वो इतना ही कहते थे कि जो पॉजिटिव और सपोर्टिव है, वो खूबसूरत है। हालांकि बाद में विराट इस बारे में खुलकर बोलने लगे थे। मामला तब बिगड़ा जब अनुष्का शर्मा एनएच-10 के प्रमोशन के दौरान विराट संबंधी सवालों से परेशान हो गई। अनुष्का जहां भी जाती पत्रकार उनसे विराट से जुड़ा सवाल पूछते। कोहली ने दोनों के रिलेशनशिप पर आधारित एक आर्टिकल पढ़ा तो नाराज हो गए। एक पत्रकार के साथ बदसलूकी कर बैठे। जब उन्हें पता चला कि ये वो पत्रकार नहीं है, जिसने आर्टिकल लिखा था तो उनसे माफी भी मांगी।

कमेंटेटर बोल बैठा पत्नी

मीडिया में अनुष्का-विराट को लेकर खूब खबरें छप रही थी। भारतीय टीम उन दिनों ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच खेलने गई थी। तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल स्लेटर कमेंट्री कर रहे थे। कमेंट्री करते हुए उन्होंने अनुष्का को विराट की पत्नी बता दिया। बाद में उन्हें जब पता चला तो अपनी गलती का एहसास हुआ।

कोटला मैदान से गहरा नाता

दिल्ली क्रिकेट से कोहली का गहरा नाता रहा है। शायद यही वजह है कि वो खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन का एक भी मौका चूकते नहीं। वैसे तो कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के चलते व्यस्त रहते हैं लेकिन यदि कोहली दिल्ली में हैं कोटला मैदान में जरूर दिखेंगे। दिल्ली का कोई भी मैच चल रहा है, कोहली पहुंच जाते हैं और खिलाड़ियों से मिलते हैं।

दिल्ली के पकौड़े, समोसे भी छोड़ने पड़े

विराट कोहली खालिस दिल्लीवाले हैं, तो स्वाभाविक है कि चटपटा जायका पसंद है। एक समय कोहली को समोसे और पकौड़े खूब पसंद थेे। कोल्ड ड्रिंक तो वो लगभग हर समय पीते ही रहते थेे। बाद में जब उन्होंने अपने फिटनेस की तरफ ध्यान देना शुरू किया तो इनसब चीजों से तौबा कर ली। अब वो फल, बादाम और चना खाते हैं। कूसकूस कोहली की पसंदीदा डायट में शामिल हो गई।

सचिन से क्रिकेट की प्रेरणा मिली

यह बात सन 1998 की है। उस साल सचिन जबरदस्त फॉर्म में थे। 30 मई 1998 को पिता प्रेम कोहली की अंगुली पकड़े विराट कोहली वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिल हुए। पिता ने कोच राज कुमार से मिलवाया। सचिन की बैटिग से प्रभावित होकर ही सहवाग और विराट ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। कोहली ने जब अकादमी ज्वाइन की तो कोच को उनमें कोई विलक्षण प्रतिभा नजर नहीं आयी। आम बच्चों की तरह ही कोहली भी थे। एक बार स्प्रिंगडेल स्कूल में अकादमी का प्लेेमेकर अकादमी से मैच था। कोहली ने एक थ्रो मारा। बाउंड्री से फेंका गया यह थ्रो विकेट से जिस तरह टकराया उससे कोच ही नहीं मैदान पर मौजूद हर शख्स हैरान था। कोच को उस दिन पता चला कि कोहली में थ्रो की जबरदस्त प्रतिभा है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here