Success story, IAS ansar shaikh: देश के सबसे कम उम्र के IAS अधिकारियों में अंसार शेख की गिनती होती है। महज 21 साल में अंसार शेख ने यूपीएससी टॉप किया। हालांकि इनकी जिंदगी संघर्ष से भरी हुई थी। इन्हें वेटर तक का काम करना पड़ा लेकिन कभी हार नहीं मानी। नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखी और हर गुजरते वक्त के साथ खुद की सफलता की कहानी लिखते गए।

पिता नहीं चाहते थे पढ़ाना

ias ansar shaikh biography अंसार शेख के पिता ऑटो चलाते थेे। मां खेत में मजदूरी करती थी। कुल 6 लोगों का परिवार था। आर्थिक तंगी की वजह से गुजर बसर बड़ी मुश्किल से होता था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंसार जब चौथी कक्षा में थे तो एक दिन पिता स्कूल पहुंच गए। पिता ने शिक्षक से अंसार की पढ़ाई छुड़वाने की बात की। शिक्षक ने उन्हेें समझाया कि अंसार पढ़ने में बहुत तेज है। आगे चलकर बहुत नाम करेगा। अंसार के पिता मान गए, पढ़ाई जारी रही।

ias ansar shaikh wife अंसार जब 10वीं में पढ़ते थे तो कंप्यूटर सीखना चाहते थे। लेकिन कोचिंग की फीस बहुत ज्यादा था। अंसार को 2800 रुपये की जरूरत थी। इतने पैसे थे नहीं तो होटल में वेटर का काम किया। वेटर के काम के एवज में अंसार को हर महीने 3000 रुपये मिल जाते थे। वो सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक वेटर की नौकरी करते। बीच में दाे घंटे का जो ब्रेक मिलता, उसमें कंप्यूटर सेेंटर जाकर पढ़ाई करते।

अधिकारी ने मांगा घूस

ias ansar shaikh wikipedia हर किसी की जिंदगी में कुछ ऐसे पल होते हैं, जो बहुत प्रभावित करते हैं। अंसार की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक बार वो पिता के साथ बीपीएल कार्ड बनवाने गए हुए थे। वहां कार्ड बनाने वाले अधिकारी ने घूस मांगा। उसी दिन अंसार शेख ने तय कर लिया कि वो खूब पढ़ाई करेंगे और UPSC टॉप कर आईएएस अधिकारी बनेंगे। ताकि भ्रष्टाचार को खत्म कर सकें। उन्होेंनेे खूब पढ़ाई की और 2015 में 361वीं रैंक ले आए।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here