सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ रही तलाक की अफवाहें

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Sonakshi Sinha:  बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की जबसे शादी हुई हैं लगातार चर्चाएं होती रहती हैं। अभी हाल ही में यदि आपको याद हो तो आपने दोनों के तलाक की अफवाहों ने की चर्चा सुनी होगी, जिसके चलते ट्रोलर्स ने अभिनेत्री पर जमकर निशाना।

लेकिन इस बार सोनाक्षी ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को ऐसा तगड़ा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। लोग हैरान रह गया।

कब हो रहा तलाक?

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को उनकी शादी को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता रहता है। अभिनेत्री इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती।

इस बार अभिनेत्री ने तलाक और शादी के लिए ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सोनाक्षी सिन्हा का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक यूज़र ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर काफी भद्दा कमेंट करते हुए लिखा कि उनका तलाक जल्द होने वाला है।

इस पर सोनाक्षी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, “पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम… वादा है।” हालांकि, सोनाक्षी का यह बेबाक अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है और ये कमेंट्स काफी तेजी से वायरल भी हो रहा हैं।

सोनाक्षी के सपोर्ट में उतरे पिता

जबसे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की है दोनों तभी से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

वही इसके बचाव में सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा आए थे और बेटी को खुलकर सपोर्ट भी किए थे। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी ने कुछ भी गैरकानूनी या असंवैधानिक नहीं किया है।

लोगों का काम है कहना, वो तो कहेंगे ही। शादी एक निजी फैसला है, इसमें किसी को भी कुछ कहने का अधिकार नहीं है।

जटाधरा में व्यस्त हैं सोनाक्षी

वही अगर सोनाक्षी के काम यानी वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार साल 2024 में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा गया था।

साथ ही उसी साल संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी’ में भी नजर आई थीं। इस वक्त सोनाक्षी अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें-

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here