अनीत पड्डा संग पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे अहान पांडेय
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Ahaan Panday Aneet Padda: अनन्या पांडे को तो आप सब जानते ही हैं अब उनकी कजिन अहान पांडे भी जल्द ही बॉलीवुड में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म का औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें फिल्म का नाम और रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी गई हैं।
अहान पांडे की यह पहली फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई जा रही है और इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है।
इंटेंस लव स्टोरी का मिलेगा अनुभव
अब यह भी जान लेते हैं कि पर्दे पर अहान के साथ किस एक्ट्रेस की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। जी हाँ बिल्कुल, इस फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा नजर आएंगी, जिनकी केमिस्ट्री फैंस के लिए काफी रोमांचक होगी।

हालांकि, अहान का यह पहला प्रोजेक्ट है, जबकि अनीत पड्डा ने इससे पहले कई शॉर्ट फिल्में की हैं और वे वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ और फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (2022) में भी नजर आ चुकी हैं।
अब अनीत इस फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। जो कि उनके लिए काफी हैं।
यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी का खास गठबंधन
अहान और अनीत की इस रोमांटिक फिल्म का नाम हैं….’सैयारा’ । यह एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी। इसमें खास बात यह है कि ‘सैयारा’ के लिए यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।

मोहित सूरी की फिल्मों को हमेशा दर्शकों ने पसंद किया है, और यशराज फिल्म्स की पहचान ही रोमांटिक फिल्म्स के नाम से जानी जाती है। अब जब ये दोनों दिग्गज साथ आए हैं, तो स्क्रीन पर क्या जादू होगा, इसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। दर्शकों को देखना हैं कि ये दोनों मिल कर नया क्या लाएंगे।
कब रिलीज होगी ‘सैयारा‘?
साथ ही अब दर्शकों के लिए एक खुशखबरी भी है। वो ये हैं कि ‘सैयारा’ के लिए ज्यादा इंतजार आपको नहीं करना होगा। यह फिल्म इस साल के जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट 18 जुलाई 2025 को तय मानी जो रही है।
हालांकि, इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
- ₹1.69 लाख में अब हाईटेक बाइक! Yamaha MT-15 V2.0 में मिला TFT डिस्प्ले, Bluetooth, ट्रैक्शन कंट्रोल और नए रंग
- छूट… छूट… छूट! 7000 रुपये से अधिक सस्ता हुआ OnePlus का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला धमाकेदार स्मार्टफोन
- Hero Xoom 160 vs Xoom 125: खरीदने से पहले पढ़ लें नहीं तो घाटे में रहेंगे
- Hero Xoom 160 लॉन्च: 7 लीटर फ्यूल टैंक और 156cc का दमदार इंजन लेकर आई टूरिंग मैक्सी स्कूटर
- खाली हाथ शोरूम जाओ और ₹21,000 जमा कर ले आओ 500KM माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार!