रेलवे क्लर्क से ‘शोले‘ के वीरू तक… कैसे एक्शन किंग धर्मेंद्र ने सादगी से जीता बॉलीवुड
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Dharmendra death news: बॉलीवुड में धर्मेंद्र का नाम सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक युग के तौर पर दर्ज है। उन्हें ‘ही-मैन’ कहा गया, ‘गरम-धरम’ पुकारा गया, पर उनके व्यक्तित्व में सादगी और संवेदनशीलता का ऐसा मेल है, जो उन्हें इंडस्ट्री में ‘वन-पीस’ बनाता है। आज भी, 88 साल की उम्र में भी, धर्मेंद्र की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।
क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले वह रेलवे में क्लर्क थे? या फिर, एक्शन किंग होने के बावजूद वह एक बेहद भावुक शायर भी हैं? हम आपके लिए धर्मेंद्र के जीवन के 5 सबसे अनोखे और उच्च-मूल्य वाले पहलू लेकर आए हैं, जो बताते हैं कि पर्दे के पीछे का यह ‘लेजेंड’ कितना असाधारण है।
रेलवे क्लर्क से ‘संघर्ष‘ और सादगी की मिसाल
फिल्मी चकाचौंध से दूर, धर्मेंद्र सिंह देओल ने अपना शुरुआती जीवन पंजाब के सहनेवाल में एक रेलवे क्लर्क के रूप में शुरू किया। उनका वेतन तब ₹125-₹150 के आस-पास होता था। अभिनेता बनने का सपना लिए जब वह मुंबई आए, तो उनके पास न रहने की जगह थी, न खाने के पैसे।
धर्मेंद्र ने कई रातें रेलवे स्टेशन के बेंचों पर गुज़ारीं। ऑडिशन के लिए वे अक्सर मीलों पैदल चलते थे ताकि ऑटो का किराया बच जाए। यही धर्मेंद्र की संघर्ष की कहानी है, जिसकी जड़ें आज भी उनके फ़ार्महाउस और खेती-बाड़ी के प्रति उनके प्रेम में दिखाई देती हैं।
एक्शन किंग जो ‘डुप्लीकेट‘ का इस्तेमाल नहीं करता था
उन्हें धर्मेंद्र ही-मैन यूं ही नहीं कहा जाता था। शोले से लेकर प्रतिज्ञा तक, उनके एक्शन सीन उनकी मर्दानगी की पहचान थे।
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन गिने-चुने अभिनेताओं में से एक थे, जो स्टंट के लिए बॉडी डबल (Duplicate) का इस्तेमाल लगभग न के बराबर करते थे। एक फिल्म में उन्होंने असली चीते के साथ भी फाइट सीन शूट किया था। धर्मेंद्र एक्शन के प्रति उनका यह समर्पण उन्हें ‘ही-मैन’ का खिताब दिलाता है।
गरम-धरम‘ के भीतर छुपा ‘शायर‘
उनकी दमदार छवि के पीछे एक बेहद संवेदनशील और कलात्मक मन छिपा है। धर्मेंद्र को उर्दू शायरी और कविता लेखन का गहरा शौक है।
माना जाता है कि यह शौक उन्हें महान अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ काम करने के दौरान लगा। आज भी, वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी धर्मेंद्र शायरी साझा करते हैं। यह पहलू उनकी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करता है, जहां एक्शन और संवेदनशीलता का संतुलन दिखाई देता है।
कॉमेडी में महारत: एक ही साल में ‘रोमांटिक‘ और ‘कॉमिक‘ हिट
अक्सर अभिनेताओं को एक जॉनर तक सीमित मान लिया जाता है, लेकिन धर्मेंद्र ने हर विधा में सफलता पाई।
शुरुआत में वह बंदिनी और सत्यकाम में रोमांटिक हीरो थे, फिर एक्शन हीरो बने। लेकिन उनकी असली प्रतिभा उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग में थी। 1975 में जहाँ उन्होंने शोले में वीरू बनकर एक्शन और रोमांस किया, वहीं उसी साल चुपके-चुपके में धर्मेंद्र ने एक शानदार कॉमेडी रोल निभाया, जिसने उन्हें कॉमेडी किंग भी साबित किया।
‘विजयता फिल्म्स‘: परिवार को लॉन्च करने वाला प्रोडक्शन हाउस
धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी निर्माता भी रहे। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी विजयता फिल्म्स (Vijeta Films) की शुरुआत अपनी पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए की। उन्होंने अपने बेटे सनी देओल को बेताब (1983) और बॉबी देओल को बरसात (1995) से लॉन्च किया। भारतीय सिनेमा में एक ही पीढ़ी के तीनों अभिनेताओं का एक साथ अपनों या यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम करना, एक अनोखी और प्रेरणादायक मिसाल है।
धर्मेंद्र का करियर सिर्फ बॉक्स ऑफिस हिट्स का लेखा-जोखा नहीं है; यह मानवीय सादगी, समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा का एक जीता-जागता उदाहरण है। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को बताया कि आप रेलवे क्लर्क से ‘ही-मैन’ बन सकते हैं, बशर्ते आपके दिल में संघर्ष और ज़मीन से जुड़े रहने की भावना हो।
Q&A
| सवाल (Question) | जवाब (Answer) |
| धर्मेंद्र का असली नाम क्या है? | धर्मेंद्र सिंह देओल। |
| फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र क्या करते थे? | वह पंजाब के सहनेवाल में एक रेलवे क्लर्क थे। |
| धर्मेंद्र को ‘ही-मैन‘ क्यों कहा जाता था? | उनके जबरदस्त एक्शन, खासकर स्टंट में बॉडी डबल का इस्तेमाल न करने के कारण। |
| धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का नाम क्या है? | विजेता फिल्म्स (Vijeta Films)। |
| चुपके-चुपके में धर्मेंद्र का रोल क्या था? | उन्होंने एक प्रोफेसर का रोल किया था जो घर में ड्राइवर बनकर आता है, उनकी कॉमिक टाइमिंग इसमें बेजोड़ थी। |
- Dharmendra death news: जानिए ‘ही-मैन’ के बारे में 5 अनसुनी बातें, जो बताती हैं क्यों थे वो ‘लीजेंड’
- 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खास ‘टॉप 10 क्लब’ में शामिल हुए नीतीश कुमार! जानिए बाकि नौ दिग्गजों के बारे में
- Realme GT 8 Pro Dream Edition Launch: भारत में एंट्री, 200MP कैमरा और F1 रेसिंग डिजाइन ने उड़ाए होश!
- How to Make Money on Facebook: हिंदी में पढ़िए A to Z Guide for Facebook Page Monetization
- 2026 में मालामाल करेंगे ये 9 AI टूल्स, 9 AI Tools That Will Make You Rich In 2026






