amitabh bachchan birthday यह तब की बात है जब अमिताभ बच्चन (amitabh bchchan) एक सुपरस्टार के साथ-साथ सांसद थे। उनकी सुरक्षा चौकस रहती थी, जिसकी वजह से उनसे मिलना मुश्किल था। लेकिन एक बार अमिताभ को अपना अमिताभ बच्चन वाला ‘विशिष्ट व्यक्तित्व’ होना अखर गया जब उन्हें बेटे अभिषेक (abhishek bchchan) ने रुआंसे होकर कहा था कि वह बहुत चाहता है कि वह भी अपने स्कूल में होनेवाले जलसों में भाग ले, स्टेज पर कुछ करे-बोले तो प्रशंसा में लोगों की तालियों की आवाज़ सुने, पर अब ऐसा नहीं कर पायेगा।

दरअसल, हुआ यह कि स्कूल के वार्षिक उत्सव में अभिषेक ने एक नाटक में भाग लिया था। रिहर्सलों के दौरान स्कूल के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से उसकी एक्टिंग की तारीफ की थी। वह बहुत उत्सुक हो उठा था कि उसके अभिनेता माता-पिता भी उसका अभिनय देखें। उसने बड़े शौक से उन्हें निमंत्रण दिया, बड़े उत्साह से वह उस दिन का इंतज़ार करता रहा था।

अमिताभ भी उतने ही शौक और उत्साह से तमाम जरूरी कामों को छोड़ कर अपने बच्चे के स्कूल गए। पर चूंकि अमिताभ बच्चन को वहां आना था, इसलिए फिल्मी फैंस की जबरदस्त भीड़ लग गई। सांसद अमिताभ बच्चन को जो सरकारी सुरक्षा मिली हुई थी,उसके तहत सारे स्कूल में भीतर-बाहर यहां-वहां पुलिस नजर आ रही थी। स्कूल के सब बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों सभी को सुरक्षा परीक्षणों में से हो कर गुज़रना पड़ा। सभी के सहज सुख का मजा किरकिरा हो गया। उस दिन के से बाद स्कूल के बच्चों ने एकमत से यह घोषणा कर दी कि आगे से अभिषेक बच्चन को किसी जलसे में भाग नहीं लेने दिया जायेगा या भाग लेगा तो एक ही शर्त पर की उसके पिता को निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा। #AmitabhBachchanBirthday

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here