सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा  

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अब अपने अंतिम दिनों में है। इसी कारण इसमें एक के बाद कई धमाकेदार चीजें हो रही है। घरवालों को लगातार रियलटी चेक भी मिल रहा है। फिनाले के महज 4 दिन बाकी हैं लेकिन अभी भी बिग बॉस के घर में 7 सदस्य हैं। यानी जल्द ही कम से कम दो लोगों को बेघर किया जाएगा। यही कारण है कि सभी सदस्य अपने आपको बचाने में लगे हुए हैं। वहीं, अरमान मलिक जो शुरू से ही सुर्खियों में बनी हुए हैं, वो अपनी पत्नी कृतिका के साथ लगातार परेशान हो रहे हैं। हर कोई उनके रिश्ते पर सवाल उठाता है। सोमवार को मुनव्वर फारूकी ने एक गेस्ट के तौर पर में शो में एंट्री की उन्होंने यूट्यूबर कपल से जमकर सवाल किए।

सोशल मीडिया में टाइट कपड़ों में अपने आप को एक्सपोज करती हो

‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर ने कपल के गाने ‘भीड़े-भिड़े सूट को लेकर सवाल किया और कृतिका से कहा कि अगर वह सोशल मीडिया पर इतने सारे लोगों के सामने खुद को एक्सपोज करती हैं। लेकिन वहीं जब अब शो में कोई उनकी तारीफ करता है तो वह ओवररिएक्ट क्यों करती हैं? मुनव्वर ने कहा, ‘जिम वाले वीडियो देखे हैं हमने आपके सोशल मीडिया पर, वही गाने पर, ‘भीड़े-भिड़े सूट पहनकर पीछे लगाती है लड़कों को टाइट-टाइट कपड़े पहनकर’।

अरमान अपने पत्नी को हलके में लेते हैं?

वहीं अरमान मलिक से भी सवाल पूछा और कहा कि क्या वह अपनी पहली पत्नी पायल मलिक को हल्के में लेते हैं, क्योंकि जब मीडिया ने उन्हें उनके लिए तलाक लेने के बारे में बताया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिस पर अरमान ने कहा- जो बुरे वक्त में नहीं गया वो अच्छे वक्त में नहीं जाएगा।

कृतिका को छोड़ देंगे अरमान

इन दिनों जहां बिग बॉस के घर में इस कपल को परेशानी हो रही है वहीं इससे उनके रिश्ते में भी खटास आ रही है। एक प्रोमो में दिखाया गया कि कृतिका को डर सता रहा है कि कहीं अरमान उसे छोड़ तो नहीं देगें। अरमान, कृतिका और साई बैठकर बात कर रहे होते हैं। जिसमें अरमान कहता है कि क्या अब हमारा रिश्ता इतना कच्चा हो गया है कि तेरे माइंड में ये शक हो गया कि मैं तुझे छोड़ दूंगा। इस पर कृतिका कहती है जो कुछ हो रहा है उससे थोड़ा वो परेशान है। हालांकि अरमान ने उसे समझाया और बताया कि जब तुने कोई गलती कि ही नहीं तो डर क्यों रही है। साई भी कहते हैं कि मैने तुम तीनों को देखा है तुम्हारा रिश्ता काफी मजबूत है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here