सोशल मीडिया पर दर्शक कर रहे अपनी बेताबी का इजहार
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss ott 3 grand finale: बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले की घड़ी करीब आ गई है। उसके पहले अरमान मलिक और लवकेश काटारिया बाहर हो गए हैं। शो में अब मात्र 5 सदस्य ही बचे हैं, जिनके बीच फिनाले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रैपर नैजी, टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव और अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक में से कोई एक अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी उठाने वाला है। मेकर्स ने शनिवार और रविवार की जगह शुक्रवार को शो का फिनाले कराने फैसला क्यों लिया?
शुक्रवार को क्यों हो रहा फिनाले
दरअसल, 28 जुलाई से रितेश देशमुख का शो बिग बॉस मराठी 5 ऑन एयर हुआ। अब इस शनिवार और रविवार को वो अपने शो का पहला वीकेंड वार होस्ट करेंगे। ऐसे दोनों शो के बीच आपस में क्लैश न हो इसलिए मेकर्स ने इसका फिनाले शुक्रवार 2 अगस्त को रख लिया। बता दें इसके पहले भी रितेश देशमुख ने बिग बॉस 17 के क्लैश से बचने के लिए बिग बॉस मराठी सीजन 5 को 9 महीने पोस्टपोन किया था।
कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले
कल यानी 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस शो के ग्रैंड फिनाले को दर्शक जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं। हालांकि इसे देखने के लिए आपको जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद ही आप इस पूरे शो को लाइव देख सकते हैं।
विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी
बिग बॉस ओटीटी के पिछले दोनों सीज़न की प्राइज मनी 25 लाख रुपये थी, ऐसे में इस सीजन में भी 25 लाख विजेता राशि होने की उम्मीद है। इस रियलिटी शो का पहला सीज़न दिव्या अग्रवाल ने जीता था, उसके बाद दूसरा सीजन एल्विश यादव ने जीता और शो की ट्रॉफी जीतकर पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बन इतिहास रच दिया था। शो के विनर को प्राइज मनी के अलावा ट्रॉफी मिलेगी। ट्रॉफी को शो की थीम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। एक एपिसोड में ट्रॉफी का फर्स्ट लुक भी दिखाया गया। इस सीज़न की ट्रॉफी सुनहरी है जिसमें एक सिंहासन पर बैठी हुई नकाबपोश चेहरे वाली एक आकृति बनी हुई है।