रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने एएनआई को दिए बयान में बताई सच्चाई
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
new delhi stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि घटना के दौरान कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था।
कैसे हुई भगदड़?
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार,
“कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान, फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आ रहे एक यात्री के फिसलकर गिरने से पीछे खड़े कई यात्री गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई।”
वेब स्टोरीज
“स्थिति अब सामान्य”
शेखर उपाध्याय ने आगे कहा,
“कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी और ना ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। अब प्लेटफॉर्म पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है और सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।”
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति भगदड़ के सही कारणों और लापरवाही के पहलुओं की जांच करेगी।
प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें, धैर्य बनाए रखें और रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
लेटेस्ट पोस्ट
- ठंड के मौसम में बाइक क्यों ज़्यादा तेज़ भागती है? जानें इंजन पर ठंडी हवा का असर और स्पीड टेस्ट का मेजर अपडेट
- क्या जीवन में आनंद संभव है? स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का Big Reveal: नास्तिक कौन, आस्तिक कौन?
- धर्मेंद्र के निधन के बाद हुआ बहुत बड़ा खुलासा, जे.पी.दत्ता ने दुनिया के सामने खोल दिया राज
- स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने बताया, पीठ पीछे बुराई करने वालों संग कैसा हो आपका व्यवहार
- Tata Sierra Launch! ₹11.49 लाख में आइकॉनिक SUV की ‘पावरफुल’ वापसी, क्रेटा/सेल्टोस को देगी कड़ी टक्कर!






