रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Stampede new delhi railway station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब महा कुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाले हजारों श्रद्धालु स्टेशन पर एकत्रित हो गए, जिससे भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार रात करीब 10 बजे, प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ बेकाबू हो गई। दो ट्रेनें – स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी पहले से ही देरी से चल रही थीं। इसी दौरान, प्रयागराज एक्सप्रेस के समय की घोषणा हुई, जिससे हजारों यात्री अचानक प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ने लगे।
इसी बीच एक अफवाह फैली कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया है, जिससे लोग दोनों दिशाओं से भागने लगे और भगदड़ मच गई।
वेब स्टोरीज
“कोई सुन नहीं रहा था…” – चश्मदीद का बयान
भारतीय वायुसेना (IAF) के एक अधिकारी अजीत, जो घटना के समय स्टेशन पर मौजूद थे, ने ANI से बातचीत में बताया:
“मैं अपनी ड्यूटी के बाद लौट रहा था, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि निकल नहीं सका। मैंने लोगों से अपील की कि वे एक जगह इकट्ठा न हों, प्रशासन भी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था। भगदड़ मचने के बाद मैंने अपने दोस्त के साथ मिलकर घायलों की मदद की।”
“इतनी भीड़ कभी नहीं देखी” – एक और प्रत्यक्षदर्शी
एक अन्य चश्मदीद ने कहा, “त्योहारों के दौरान भी इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। प्रशासन और एनडीआरएफ के जवान मौजूद थे, लेकिन हालात बेकाबू हो गए।”
पीड़ितों के परिजनों का दर्द
LNJP अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित के भाई ने NDTV को बताया:
“हम 12 लोग महा कुंभ जा रहे थे। हम प्लेटफॉर्म तक भी नहीं पहुंचे थे, सिर्फ सीढ़ियों पर थे। मेरी बहन भीड़ में फंस गई और आधे घंटे बाद जब हमने उसे ढूंढा, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।”
प्लेटफार्म बदलने की घोषणा से बढ़ी भगदड़”
एक अन्य यात्री ने बताया कि प्लेटफॉर्म 12 पर आने वाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म 16 पर भेजने की घोषणा हुई, जिससे दोनों तरफ से भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ मच गई।
रेलवे प्रशासन का बयान
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, “स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई थी, इसलिए हमने 4 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाईं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।”
एनडीआरएफ कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है।
जांच के आदेश
रेलवे मंत्रालय ने इस “दुर्भाग्यपूर्ण” घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति का शोक संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया:
“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
लेटेस्ट पोस्ट
- sawan somwar 2025: सावन में सोमवार को करें दिल्ली के इन शिव मंदिरों में दर्शन, बरसेगी कृपा
- Peak Hour Cab Problem: अब पीक आवर्स में भी कैब मिलेगी सस्ती! जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ, बस ये तरीका अपनाएं!
- बारिश में अब नहीं होंगे साइड मिरर के कारण हादसे! घर की एक छोटी सी चीज़ से मिलेगा 100% क्लियर विजन, और बचेगी आपकी जान!
- धूल फांकती दादी की पेटी में छिपा है लाखों-करोड़ों का खजाना! जानिए क्या है वो?
- Xiaomi ने लांच किया POCO F7 5G फोन, 50MP कैमरा, 12 GB रैम के साथ मिलेगा 90W का फास्ट चार्जर!