Adani Enterprises : अडानी एंटरप्राइजेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 7 फरवरी से पहले डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से इसे हटा दिया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ठीक एक दिन पहले अडानी ग्रुप के तीन शेयरों अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी पोर्ट्स एवं अम्बुजा सीमेंट्स को शुक्रवार से ही एडीशनल सर्विलांस मीजर (ASM) फ्रेमवर्क के तहत सूचीबद्ध करने की जानकारी दी थी। एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स ने एक बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय स्टॉक में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद शुरू हुए मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस के मद्देनजर लिया गया है। अब अडानी एंटरप्राइजेस को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद Adani Enterprises सहित ग्रुप की अन्य कंपनियां लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर टैक्स के अनुचित इस्तेमाल का आरोप का संगीन आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं अडानी की सात सूचीबद्ध कंपनियों पर ऊंचे कर्ज और वैल्यूएशन पर भी चिंता जताई गई थी।

एफपीओ हुआ रद्द

अडानी एंटरप्राइजेस ने हाल ही में एक बडा कदम उठाते हुए 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बावजूद वापस ले लिया था। Adani Enterprises के चेयरमैन गौतम अडानी ने निवेशकों के नाम पर एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि 1 फरवरी के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ” यह महसूस करता है कि एफपीओ से मिली पूंजी के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। इनवेस्टर्स का हित सर्वोपरि है।

गिरवी शेयर छुड़ाने की है तैयारी

वहीं ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक, अडानी ग्रुप अपने गिरवी रखे शेयरों को जल्द से जल्द छुड़ाने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पैसा चुकाने और गिरवी शेयरों को छुड़ाने के लिए लेंडर्स के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। अडानी अपने समूह की वित्तीय सेहत को लेकर इनवेस्टर्स में भरोसा बहाल करने के लिए यह कदम उठाने जा रहे हैं। ग्रुप ने अभी तक इन गिरवी शेयरों के लिए मार्जिन कॉल्स का सामना नहीं किया है और फिलहाल पैसे के भुगतान के लिए सक्रिय रूप से बातचीत जारी है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here