सलमान खान के साथ जल्द शूट होने वाला है प्रोमो
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss 18: बिग बॉस सीजन 18 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस 18 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका प्रोमों शूट किया जाना है। वहीं, कुछ समय से जानकारी सामने आ रही थी कि इस बार भी सलमान खान इसे होस्ट नहीं करेंगे। वहीं, अब इससे भी पर्दा उठ गया है। सारे चीजें सामने आ गई हैं।
सलमान खान के साथ जल्द होने वाला है प्रोमो शूट
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस से जुड़े लोगों ने सलमान खान की तबियत खराब होने और शो होस्ट नहीं करने की खबरों को निराधार और असत्य बताया है। उनका कहना है कि सलमान खान की तबियत में सुधार है और वो बिग बॉस सीजन 18 को अवश्य ही होस्ट करेंगे। यही नहीं उन्होंने बताया कि बहुत जल्द की शो का पहला प्रोमो भी शूट किया जाएगा।
अब शुरू होगा बिग बॉस 18
बिग बॉस सीजन 18 का टेलीकास्ट टीवी पर कब से शुरू होगा, इसका भी जवाब मिल गया है। बिग बॉस की खबरें देने वाली साइट के मुताबिक यह शो कलर्स टीवी पर 06 अक्टूबर में शुरू होगा। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये रही कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट
मेकर्स ने नए सीजन के लिए कई जानी-मानी हस्तियों को अप्रोच किया है। इसकी लिस्ट बहुत लंबी है। इसमें अनिता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, कनिका मान, शहीर शेख, समीरा रेड्डी, मानसी श्रीवास्तव, धीरस धूपर जैसे कई स्टार्स को अप्रोच किया गया है। हाल में ही स्त्री 2 के सरकटे यानी सुनील कुमार को भी अप्रोच किया गया। इस लिस्ट की भी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।