अंजलि अरोड़ा हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में आयी थीं नजर
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Anjali Arora Video: कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ से चर्चा में आए अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती में अब दरार आती नजर आ रही हैं।
इस शो के दौरान दोनों में शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थीं और फैंस ने यहां तक कह दिया था कि ये रिश्ता शो के बाद भी चलेगा। लेकिन अब हालात तो कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
हाल ही में अंजलि अरोड़ा, यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आईं, इस दौरान उन्होनें खुलासा किया कि उन्होंने मुनव्वर को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है।
अंजलि ने यह भी बताया कि उन्हें मुनव्वर की हरकतों से काफी ठेस पहुंची है और अब वह उनके साथ किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहतीं हैं।
वही इसके तुरंत बाद मुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने ये दिखाया कि वह अभी भी अंजलि के अकाउंट से ब्लॉक नहीं थे।
इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में लाइव दिखाया कि अब वो खुद अंजलि को ब्लॉक कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई—फैंस के बीच ये सवाल घूमने लगा कि ये चल क्या रहा हैं…?
बस फिर क्या अंजलि ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने सबूत के तौर पर एल्विश यादव को अपना इंस्टाग्राम दिखाया और बताया कि हां, उन्होंने ही मुनव्वर को पहले ब्लॉक किया था।
साथ ही उन्होंने ट्रोल करने वाले यूज़र्स को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा “कुछ फैंस की अंधभक्ति अभी भी जारी है, लेकिन मुझे इन बातों से अब फर्क नहीं पड़ता।”
बता दें कि लॉकअप शो के दौरान अंजलि और मुनव्वर की दोस्ती काफी खास थी। लेकिन अंजलि को जब शो के बाद मुनव्वर के कई अफेयर्स और उसकी गर्लफ्रेंड नाज़िला के बारे में पता चला, तो उनके रिश्ते में खटास आ गई।
यही नहीं, तबसे दोनों के फैन पेज भी आपस में भिड़ते नजर आए हैं। खैर हकीकत क्या हैं इसका खुलासा तो नहीं हुआ हैं।
लेकिन दोनों के बीच अभी की तकरार हो रही हैं। अंजलि और मुनव्वर की दोस्ती का ये चैप्टर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन फैंस के लिए ये कहानी अभी भी किसी सीरियल से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-
- Post Office RD: ₹500, ₹1000, ₹2000 या ₹5000 की मासिक बचत से कैसे बनें लखपति?
- 2025 Range Rover Sport review: V 8 रोड का बादशाह, शाही लुक और EV पावर
- Norton Superbike इंडिया के रास्ते पर! पीएम मोदी और UK PM Starmer की तस्वीर से मिले संकेत
- Apple iPhone Fold: डिजाइन, कीमत और लांच से जुड़ी जानकारियां हुई लीक!
- Renault Triber Facelift: आपकी फैमिली की पसंदीदा 7-सीटर MPV अब और भी स्मार्ट और सुरक्षित, ADAS और 6 एयरबैग्स के साथ!