तलाक की खबरों पर दिव्यांका-विवेक ने तोड़ी चुप्पी!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Divyanka Tripathi Divorce Rumoured: टीवी इंडस्ट्री में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया इन दोनों की जोड़ी हमेशा फैंस की फेवरेट रही है. इन दोनों की प्यारी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है, लेकिन इसी बीच एक चौकानें वाली खबर आ रही हैं।
जी हां… खबर हैं की दोनों तलाक ले रहे हैं। तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि दिव्यांका और विवेक की शादी टूटने वाली हैं. अब विवेक दहिया ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए मुस्कुराते नजर आए हैं।

“हम तो हंस रहे थे”
हाल ही में विवेक दहिया एक शो में पहुंचे, जहां पर उन्होंने वाइफ दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की।
तलाक को लेकर विवेक ने बताया कि बहुत मजे आ रहे हैं. मैंने देखा. मैं और दिव्यांका हंस रहे थे. हम लोग आईस्क्रीम खाते-खाते पढ़ रहे थे. हमने सोचा थोड़ा और लंबा होता तो हम पॉपकॉर्न भी मंगा लेते।

“ये सब एंटरटेनमेंट है”
एक्टर ने आगे बताया कि “ये सब एंटरटेनमेंट है, और कुछ नहीं। मैं खुद यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं, मुझे पता है क्लिकबेट कैसे काम करता है।
जब आप थंबनेल में सनसनीखेज चीजें डालते हो तो लोग जरूर क्लिक करते हैं. लेकिन असल में उसमें कुछ नहीं होता.”

“फेक एंटरटेनमेंट है ये”
विवेक ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए आगे कहा कि ये सब ‘फेक एंटरटेनमेंट’ है और ऐसी खबरें आती-जाती रहती हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी खबर में कुछ अनरियल लगे, तो उसे व्यूज न दें.

कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की पहली मुलाकात सीरियल ‘ ये है मोहब्बते के सेट पर हुई थी. शो में दिव्यांका लीड रोल में थीं जबकि विवेक एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे. इसी शो के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई फिर लव स्टोरी शुरू हुई!
कुछ समय तक डेट करने के बाद, दोनों ने साल 2016 में शादी की और अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत की. इनकी वेडिंग फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था.

‘बनूं मैं तेरी दुल्हन‘
मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने साल 2006 में ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, उनके पति विवेक दहिया ने 2013 में ‘ये है आशिकी’ से अपना टीवी डेब्यू किया. इस प्यारे कपल ने ना सिर्फ टीवी स्क्रीन पर बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों का दिल जीता!
ये दोनों कई शो में एक साथ नजर भी आए, जिसमें साल 2017 में दोनों ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 8’ में नजर तो आए ही साथ ही जीता कर अपनी शानदार केमिस्ट्री का जलवा भी दिखाया।

इस वक्त दिव्यांका और विवेक दोनों ही टीवी की दुनिया से तो काफी दूर हैं, लेकिन हाल ही में विवेक का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है, जिसमें वह सुरभि चंदना के साथ नजर आए हैं. फिलहाल दोनों टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस की दीवानगी आज भी उनके लिए काय़म हैं।
हाल ही में विवेक एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए, जिसमें उनके साथ सुरभि चंदना दिखी. वही दूसरी ओर, दिव्यांका सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और कभी-कभी खास इंटरव्यूज़ और प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देती हैं।
लेटेस्ट पोस्ट
- छूट… छूट… छूट! 7000 रुपये से अधिक सस्ता हुआ OnePlus का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला धमाकेदार स्मार्टफोन
- Hero Xoom 160 vs Xoom 125: खरीदने से पहले पढ़ लें नहीं तो घाटे में रहेंगे
- Hero Xoom 160 लॉन्च: 7 लीटर फ्यूल टैंक और 156cc का दमदार इंजन लेकर आई टूरिंग मैक्सी स्कूटर
- खाली हाथ शोरूम जाओ और ₹21,000 जमा कर ले आओ 500KM माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार!
- पहली कार पर EMI लेना बन सकता है आपकी सबसे बड़ी भूल — जानिए क्यों 90% युवा बाद में पछताते हैं! Money Management Tips