25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
do patti release date: कृति सेनन और काजोल स्टारर फिल्म दो पत्ती की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इस फिल्म में कृति सेनन एक्टिंग के साथ प्रोड्यूस भी कर रही हैं। साथ ही इसमें वह डबल रोल भी निभा रही हैं। इसमें शहीर शेख भी साथ नजर आएंगे। इसकी रिलीज डेट भी एकदम अलग अंदाज में अनाउंस की गई है।
कुछ ऐसी की गई रिलीज डेट अनाउंस
वीडियो की शुरुआत काजोल से होती है, जो कि अपनी कॉफी का ऑर्डर देती नजर आ रही हैं। वहीं, उसी रेस्टोरेंट में कृति बैठी हैं, जिस पर जब काजोल की नजर पड़ती है, तो वह कृति से सवाल-जवाब करने लगती हैं। इसी बातचीत के बीच में ही एक और महिला आती है जो कि कोई और नहीं, बल्कि कृति सेनन ही होती हैं। वीडियो को देख इस बात के कयास लगाए गए हैं कि ‘दो पत्ती’ में कृति सेनन डबल रोल में हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
कब आएगी फिल्म?
शशांक चतुर्वेदी की डायरेक्टेड और कृति सेनन की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘दो पत्ती’ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। इसमें जहां कृति का डबल रोल है। सीता और गीता के अंदाज में वह दिखाई देंगी। वहीं, काजोल एक पुलिस ऑफिस हैं। जो किसी केस की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं और उसकी आरोपी कृति सेनन ही हैं।
काजोल के साथ कृति ने इन फिल्मों में किया काम
चूहे-बिल्ली की लड़ाई की तरह इस दो पत्ती (Do Patti) की कहानी भी बुनी हुई दिख रही है। कालोज असली मुजरिम की तलाश में हैं। लेकिन कृति का डबल रोल होने के कारण वह बार-बार धोखा खा रही हैं। शहीर शेख के साथ कृति की जोड़ी बनाई गई है, जिनके कई रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिलेंगे। काजोल और कृति सेनन ने इसके पहले शाहरुख खान और वरुण धवन के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया था।