सैफ अली खान ने बताया कि क्यों नहीं बन सके क्रिकेटर
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
the great indian kapil sharma show season 2: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में देवरा की पूरी टीम पहुंची। इसमें एक्टर सैफ अली खान जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ पहुंचे। तीनों स्टार्स ने अपनी लाइफ और करियर से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए। उन्होंने खूब मस्ती-मजाक किया और सबको हंसी से लोट-पोट कर दिया। इसी बीच सैफ ने बताया कि वह अब्बा मंसूर अली खान पटौदी की तरह क्रिकेटर क्यों नहीं बने।
क्रिकेट में करियर क्यों नहीं बनाया?
जहां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अब्बा जाने-माने क्रिकेटर रहे, वहीं अम्मा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने क्रिकेट को करियर क्यों नहीं बनाया इस पर सैफ ने कहा, ‘मेरे अंदर अम्मा शर्मिला टैगोर की जीन्स हैं।’ सैफ ने आगे यह भी कहा कि ‘मैंने अपनी मर्जी और पसंद से एक्टिंग की लाइन चुनी थी। मुझे एक्टिंग टैगोर फैमिली से मिली। क्रिकेट के लिए जो फोकस चाहिए होता है, वह मुझमें नहीं था। मेरी हमेशा से एक्टिंग में ही दिलचस्पी थी।’
मां शर्मिला टैगोर से ज्यादा हुए थे प्रभावित
एक्टर सैफ अली खान ने आगे बताया कि उन्हें अपने पिता (अब्बा) की क्रिकेट की विरासत पसंद है और वो इसका सम्मान करते हैं, पर वह सबसे ज्यादा अम्मा और सिनेमा की दुनिया में उनके प्रभाव से प्रभावित हुए। उसी को देखते सैफ ने एक्टर बनने का फैसला किया था। सैफ ने बताया कि उन्हें क्रिकेट बेहद पसंद है और वह खूब मैच देखते भी हैं।
‘देवरा’ में विलेन सैफ अली खान
सैफ अली खान की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जहां वह विलेन बने हैं, वहीं जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। इस फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है। वर्ल्डवाइड जूनियर एनटीआर (JR NTR) की मूवी की टोटल कमाई 154.36 करोड़ तक पहुंच गई। फिल्म का बजट 300 करोड़ है।