दिल टूटने के बाद सम्हलने की कहानी है वाइल्ड वाइल्ड पंजाब

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Wild Wild Punjab: आम तौर पर ब्रेक अप के बाद शख्स टूट जाता है। उसे आगे क्या करना चाहिए यह समझ नहीं आता? ऐसे ही एक कहानी नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म का नाम है  ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’। फिल्म का प्रीमियर 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। इसमें ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा (Varun Sharma) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) कई नए कलाकार दिखेंगे।

‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ का ट्रेलर, Wild Wild Punjab Trailer

अगर आपका भी दिल टूट गया है और आप अपने एक्स पार्टनर से कहना चाहते हैं, ‘मैं आगे बढ़ चुका हूं’, तो ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ आपको सिखाता है कि यह कैसे करना है? ‘ब्रेक-अप फिल्म’ का ट्रेलर आपको अब तक की सबसे अजीब जर्नी पर ले जाने के लिए तैयार है। फिल्म देखने के बाद आपको अपने दोस्तों का जरूरत पडे़गी।

ट्रेलर की शुरुआत एक टूटे हुए दिल वाले राजेश खन्ना उर्फ खान्ने (वरुण शर्मा) से होती है, जो अपनी पूर्व पत्नी के परिवार के सामने उनका सामना करने का फैसला करता है, क्योंकि वह चार शब्द कहना चाहता है- आई एम ओवर यू। उनके साथ उनके दोस्तों की टोली भी है – मान अरोरा उर्फ अरोरे (Sunny Singh), गौरव जैन उर्फ जैनू (Jassie Gill), और मिस्टर हनी सिंह उर्फ हनी पाजी (Manjot Singh)। साथ में, वे अंतिम ब्रेक-अप रोड ट्रिप पर जाते हैं जहां राधा (पत्रलेखा) और मीरा (Ishita Raj) के साथ चीजें बदल जाती हैं। पंजाब की दुनिया के बीच, वे सभी खन्ने की मदद करने में लग जाते हैं। राजेश खन्ना अपने मकसद में कामयाब हो पाते हैं या नहीं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।

नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) की ओरिजिनल फिल्म्स की निदेशक रुचिका कपूर शेख ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाइल्ड वाइल्ड पंजाब उतार-चढ़ाव से भरी एक मनोरंजक यात्रा है। यह एक सड़क यात्रा पर निकले चार सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी है, जो हंसी और उथल-पुथल से भरे रास्ते में दिल टूटने की परेशानियों से गुजरते हैं। लव रंजन के साथ सहयोग करना अच्छा अनुभव रहा है, जिनकी दोस्तों की कॉमेडी पर पकड़ कमाल की है।’

कब देखें ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’, wild wild punjab release date ott

गुलशन कुमार और भूषण कुमार की ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ एक लव फिल्म्स प्रोडक्शन है। इसका प्रीमियर 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हो रहा है। इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने बनाया है। सिमरप्रीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलचस्प स्टारकास्ट है जिसमें ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा और मनजोत सिंह, पत्रलेखा, सनी सिंह, जस्सी गिल और इशिता राज समेत कई कलाकार हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here