दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Kangana Ranaut’s Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी से मंडी का सांसद कंगना रनौत ने अपने फैंस को बड़ी खूशखबरी दी है। आज यानी 25 मई को आपातकाल की 50 बरसी वाले दिन कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने खुद ही किया है।
कब आएगी फिल्म?
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया में इस फिल्म की जानकारी दी। फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- देश की आजादी के शुरुआती 50 सालों की दास्तां जो डारकेस्ट चैप्टर है। इमरजेंसी फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। भारतीय संविधान के इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड की विस्फोटक कहानी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
दो बार रिलीज डेट हो चुकी है पोस्टपोन
इमरजेंसी फिल्म में भारतीय लोकतंत्र के काले अध्यक्ष कहे जाने वाले इमरजेंसी की कहानी बताई जाएगी। लंबे समय से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन इसके पहले 2 बार फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया गया। जिसके बाद अब एक बार फिर 06 सितंबर 2024 को फिल्म रिलीज करने का एलान किया गया है। सांसद कंगना इसके पहले मीडिया से कह चुकी हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दांव में लगा चुकी हैं। ऐसे में फिल्म को जबरदस्त कमाई करनी होगी।
ये है फिल्म की स्टारकास्ट यह एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने खुद किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले रितेश शाह और कहानी भी कंगना ने लिखी है। फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, भूमिका चावला, विशक नायर, अधीर भट्ट और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी दिखाई देगें।