फैंस बोले, कब तक करना पड़ेगा फिल्म के लिए इंतजार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है, लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की बजाय पहले कर दिया गया है।

पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 5 दिसंबर कर दी गई है। फैंस को थोड़ा निराशा जरूर हुई जब उन्होंने डेट में बदलाव की खबर सुनी, लेकिन एक दिन पहले फिल्म का रिलीज होना, उनके लिए एक बड़ी राहत है।

कई बार टल चुकी है तारीख 

‘पुष्पा-2’ की रिलीज डेट का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी, फिर इसे अगस्त तक टाल दिया गया, और बाद में दिसंबर की तारीख तय की गई। आखिरकार अब यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

सीक्वल का इंतजार खत्म 

सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा-2’ साल 2021 में आई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। फैंस इस सीक्वल का पिछले तीन साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतने लंबे इंतजार के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अपनी नई तारीख पर जरूर रिलीज होगी।

अल्लू अर्जुन इस बार और भी दमदार लुक में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े उनके लुक्स और प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर है। अब देखना यह है कि ‘पुष्पा-2’ अपने फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here