लाफ्टर शेफ एंटरटेनमेंट में भी हुए थे शामिल

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Aniruddhacharya Maharaj In Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के बाद अब ‘बिग बॉस 18‘ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर हर दिन कुछ नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। सलमान खान के इस शो के लिए मेकर्स लगातार सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं।

लेटेस्ट अपडेट की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर, समीरा रेड्डी, अर्जुन बिलानी समेत कई सेलेब्स को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं, अब खबर यह भी है कि धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।

क्या बिग बॉस 18 में दिखेंगे धर्मगुरु?

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ के लिए मेकर्स ने धर्मगुरू अनिरुद्धाचार्य महाराज को अप्रोच किया था। दरअसल, धर्मगुरु के वीडियो और रील अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनके वचन और सेंस ऑफ ह्यूमर को फैंस काफी पसंद होते हैं और उनके इंस्पायर्ड होते हैं।

ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि अनिरुद्धाचार्य ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनें। हालांकि धर्मगुरु ने मेकर्स के ऑफर को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्धाचार्य लड़ाई-झगड़े टाइप शो में नजर नहीं आना चाहते हैं। ऐसे में साफ हो गया है कि वो बिग बॉस की जर्नी का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।

लाफ्टर शेफ एंटरटेनमेंट में हुए थे शामिल

जाहिर है कि इससे पहले धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ एंटरटेनमेंट इंडिया’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने सेलेब्स के साथ खूब हंसी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था।

वहीं अर्जुन बिजलानी उनके पैरों में बैठकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए थे। शो के प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था।

ऐसे में जब खबर आई कि अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस में नजर आ सकते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि धर्मगुरु शो का हिस्सा बनने के मूड में नहीं हैं। गौरतलब है कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में पहले भी खुद को धर्मगुरु बताने वाले दिवंगत स्वामी ओम भी ‘बिग बॉस 10’ में नजर आए थे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here