अक्टूबर के पहले सप्ताह में दर्शक देख सकेंगे

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

the buckingham murders: करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर जारी होने के बाद लोगों का इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म बड़े पर्दे में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 13 सितंबर को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म रिलीज होने पहले ही इससे ओटीटी स्ट्रीमिंग का भी खुलासा हो गया है। आइए आपको बताते हैं इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में देख सकेंगे…

फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को किस ओटीटी देख पाएंगे?

सस्पेंस ड्रामा फिल्म द बकिंघम मर्डर्स के ओटीटी राइट्स भी बेचे जा चुके हैं। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इसे ओटीटी में कब स्ट्रीम किया जाएगा इसका एलान भी बाकी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे अक्टूबर फर्स्ट वीक में स्ट्रीम किया जाएगा।

फिल्म के साथ जुड़ी है ये खास उपलब्धि

द बकिंघम मर्डर्स फिल्म के साथ ये खास उपलब्धि जुड़ी हुई है कि इसका कई फिल्म फेस्टिवल्स में प्रीमियर किया जा चुका है। इसे साल 2023 के बीआफआई फिल्म फेस्टिवल और साथ जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है।

क्या है इस फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में आपको करीना कपूर के अलावा रणवीर बरार और कीथ एलन मुख्य रोल में दिखेंगे। एकता कपूर और शोभा कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। बात करें फिल्म की कहानी कि तो करीना कपूर एक ब्रिटिश भारतीय जासूस की भूमिका निभा रही हैं साथ ही उनकी दुखी मां बकिंघमशायर में एक छोटे बच्चे के हत्यारे का पता लगाने में जुटी हुई हैं। इन्हीं दोनों के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी चलती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here