सोशल मीडिया पर जमकर ओपिनियन दे रहे दर्शक

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur 3 bonus episode: मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड का इंतजार खत्म हो चुका है। जैसा कि गुड्डू भैया ने इसी अगस्त माह के शुरूआत में बताया था कि इसका बोनस एपिसोड इसी माह में आएगा। इसके बाद हमने बताया था कि बोनस एपिसोड 30 अगस्त शुक्रवार को स्ट्रीम होगा। जो कि बिलकुल सच निकला, अगर आप भी मिर्जापुर सीरीज के दिवाने हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं और भी बेहद अहम जानकारी।

कई लोगों को मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार खूब पसंद आया था। यही कारण है कि तीसरे सीजन में जब लोगों ने मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा को नहीं देखा तो मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन के मुकाबले इस तीसरे सीजन की लोकप्रियता भी कम हुई। फिर मेकर्स को इसके बोनस एपिसोड का एलान करना पड़ा। अब इसमें मुन्ना भैया भी नजर आएंगे मेकर्स ने इसका प्रोमों जारी कर जानकारी दी। दिव्येंदु यानी मुन्ना भैया इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ” सुना है मुन्ना भैया को आप लोग बहुत मिस किए। सीजन 3 में जो कुछ आपने मिस किया उसे हम लेकर आ गए हैं जस्ट फॉर यू मुन्ना भैया के सौजन्य से क्योंकि हम करते पहले हैं सोचते बाद में हैं।”

फुल एचडी में डाउनलोड कर पायेंगे ये बोनस एपिसोड

बोनस एपिसोड के बारे में बताते हुए गुड्डू भैया ने कहा था कि ये बोनस एपिसोड इसी महीने आ रहा है। ज्यादातर शो वीकेंड के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को स्ट्रीम किए जाते हैं ताकि लोग वीकेंड में उसका लुफ्त उठा सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने उसे आज 30 अगस्त शुक्रवार को बोनस एपिसोड रिलीज करेंगे। इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो में फुल एचडी में डाउनलोड भी कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक ये दोपहर 12 बजे स्ट्रीम होगी।

गदर मचा है गदर

दर्शकों की मानें तो बोनस एपिसोड में मुख्य आकर्षण मुन्ना भैया ही है। मुन्ना भैया के लिए ही दर्शक बेसब्री से एपिसोड का इंतजार कर रहे थे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here