Mirzapur season 3 star cast की पूरी डिटेल पढ़िए

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur 3 Star Cast Fees: ‘मिर्जापुर सीजन 3’ प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को स्ट्रीम हो चुकी है। इसे लोग मिलाजुला रिस्पॉन्स दे रहें हैं। कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई मुन्ना भैया को इस कदर याद कर रहा है कि उसे ये सीजन रास नहीं आ रहा। साथ ही कुछ पुराने राज से पर्दा भी उठा है और कुछ चीजें ऐसी भी हुईं, जो देखकर हर कोई आग बबूला हो रहा है। ‘मिर्जापुर सीजन 3’ की शुरुआत में ही मुन्ना भैया की डेड बॉडी दिखा दी जाती है, जिसे देखकर फैंस का दिल टूट जाता है। फैंस पिछले दोनों सीजन के मुकाबले, इस वाले सीजन को फीका बता रहे हैं। खैर आइए हम आपको इसके कास्ट की फीस के बारे में बताते हैं कि आखिर इन कलाकारों ने कितने पैसे लिए…

बीना त्रिपाठी और गुड्डू पंडित की फीस

‘देसी ट्रोल्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रसिका दुग्गल, जिन्होंने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया है। उनको इस सीरीज के लिए 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं। यानी 10 एपिसोड के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं, गुड्डी पंडित के रोल में नजर आ रहे अली फजल ने एक एपिसोड के लिए 12 लाख रुपये लिए हैं। यानी कुल कमाई उनकी 1,20,00000 रुपये (1.2 करोड़ रुपये) हुई।

कालीन भैया और गोलू की फीस

बात करें कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की तो उन्होंने सीजन 2 के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। और इस बार उनकी ये रकम थोड़ी बढ़ाई गई है। हालांकि कितनी, इसकी जानकारी नहीं। वहीं, गोली के रोल में दिख रहीं श्वेता त्रिपाठी, ने 2.20 लाख प्रति एपिसोड चार्ज किया है। यानी इन्होंने 10 एपिसोड से 22 लाख रुपये की कमाई की है।

जीतू भैया

मिर्जापुर के सीजन 3 में कैमियो के रोल में जीतू भैया आए हैं। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर सीजन 3 के लिए जीतेन्द्र कुमार ने प्रति एपिसोड 4-5 लाख रुपये चार्ज किया है। हालांकि इस बात की अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। वहीं पंचायत में जीतेन्द्र कुमार प्रति एपिसोड चार लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here