हाइलाइट्स

  • लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा गांधी को आवास देने की उठी मांग
  • इंदिरा गांधी इलाहाबाद स्थित शास्त्री जी केे आवास का निरीक्षण की
  • इंदिरा गांधी को पसंद नहीं आया आवास

पंडित जवाहर लाल नेहरू (jawaharlal nehru) की भांति लाल बहादुर शास्त्री (lal bahadur shastri) भी इलाहाबाद के थे। कुलदीप नैयर (kuldeep nayyar) ने अपनी किताब एक जिंदगी काफी नहीं में लिखा है कि शास्त्री जी को इस बात का बहुत गहरा एहसास था कि नेहरू परिवार की तुलना में उनका सामाजिक दर्जा कुछ भी नहीं था। आखिर जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू (motilal nehru) एक बड़ी और जानी-मानी हस्ती थे और उनकी गिनती शहर के रईसों में होती थी। जबकि शास्त्री रोजी-रोटी के संघर्ष में फंसे निम्न मध्यम वर्ग से सम्बन्धित थे।

कुलदीप नैयर लिखते है कि अच्छी तरह याद है, जब शास्त्री जी के निधन के बाद इन्दिरा गांधी को उनका निवास-स्थान दिए जाने की बात उठी और वे उसे देखने गई तो उन्होंने कहा था-“बिलकुल किसी मिडल क्लास घर की तरह है। इसके बाद उनके लिए किसी दूसरे आवास की तलाश शुरू हुई। बाद में किसी और जगह उनके लिए आवास की व्यवस्था की गई थी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here