सीजन 4 में मुन्ना भैया के रोल को लेकर दर्शकों में उत्सुकता
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur season 4: ‘मिर्जापुर’ की बीना त्रिपाठी उर्फ रसिका दुग्गल की नई वेब सीरीज शेखर होम इन दिनों चर्चा में है। के के मेनन इसमें मुख्य भूमिका में नजर आए। इसके पहले इन्होंने बॉलीवुड और ओटीटी के कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि वह एक समय पर, स्क्रीन पर रोने वाली के किरदार से थक गई थीं और अब उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार मिल रहे हैं।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक नए इंटरव्यू में रसिका दुग्गल ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स में रोने के लिए टाइपकास्ट किया जाता था। रसिका ने बताया कि उन्हें जो स्क्रिप्ट मिलती थी, उसमें उनके कम से कम दो रोने वाले सीन होते थे। ‘एक समय था जब मैं स्क्रिप्ट को पीछे से पढ़ सकती थी और जान सकती थी कि आखिरी दस पन्नों में कम से कम दो रोने वाले सीन जरूर होंगे।’
रसिका दुग्गल ने OTT को दिया क्रेडिट
जब उनसे पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट्ल में उनके किरदारों के मामले में कुछ बदलाव हुए हैं, तो रसिका ने कहा कि उनके करियर में ‘थोड़ी-बहुत महिलाओं से जुड़ी घटनाएं घटी हैं।’ एक्ट्रेस ने ने अपनी सफलता का क्रेडिट हाल के दिनों में तेजी से बढ़े OTT को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों को वह रिलीज नहीं मिली जिसकी वह हकदार थीं।
रसिका दुग्गल की फिल्में
रसिका ने ‘मिर्जापुर’ का उदाहरण दिया कि अब वह अपने काम को दिखाने के लिए एक बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच बनाने में सक्षम हैं। ‘मिर्जापुर’ के अलावा, रसिका दुग्गल नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मंटो’ में दिखाई दीं, जिसमें उन्होंने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई। रसिका ने ‘दिल्ली क्राइम’, ‘मेड इन हेवन’, ‘ए सूटेबल बॉय’, ‘ओके कंप्यूटर’ और अन्य जैसी सीरीज में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें-