100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

नई दिल्ली, 30 अगस्त।

health checkup camp: दिल्ली परिमंडल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आर0एम0एस0 भवन में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजधानी के तीरथ राम शाह धर्मार्थ अस्पताल के कारपोरेट हेड विनोद कुमार मिश्रा की अगुवाई में डाक्टरों तथा नर्सिंग स्टाफ ने  दिल्ली छंटाई मंडल (आर0एम0एस0 भवन व दिल्ली आर0एम0एस0) के 100 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य जाँचा की।

इसमें मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, डायबटिज, स्त्रीरोग, कैंसर, इत्यादि की जांच  की गई और इन बीमारियों से बचाव के लिए उपाय व परामर्श दिए गए।

“स्वास्थ्य हमारा साथ सरकार का” भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आयोजित इस शिविर के अवसर पर दिल्ली छंटाई मंडल के वरिष्ठ अधीक्षक सतीश कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने  तीरथ राम शाह धर्मार्थ अस्पताल द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना की।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here