source-google

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी फिल्म में कर रहे काम

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Pahalgam Attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सभी देशवासियों को झकझोर कर रख दिया हैं। देश भर में शोक की लहर है। इस दर्दनाक आतंकी हमले के बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के बहिष्कार की मांग हो रही हैं। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसका विरोध कर रहे हैं।

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये हैं कि इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान हैं और उनके साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी, और दोनों के बीच रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं।

साथ ही ये दोनों ही मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। अब आतंकी हमले के बाद इस बात ने और जोर पकड़ लिया हैं।

सोशल मीडिया पर बहिष्कार

फिल्म ‘अबीर गुलाल’, का निर्देशन आरती एस बागड़ी कर रही हैं। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इसी बीच जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है।

इसको लेकर एक यूज़र ने लिखा, “भारत के किसी भी सिनेमा घर में ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

वहीं, दूसरे यूज़र ने सवाल उठाते हुए लिखा, “क्या हम अब भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म को रिलीज करने देंगे?”

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी किया विरोध

इस फिल्म का विरोध पहले से तो हो ही रहा था लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक और विरोध सामने आया है, जो काफी चौकानें वाला हैं, आम जनता के साथ ही राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी फिल्म के महाराष्ट्र में रिलीज होने को लेकर विरोध जताया है।

वैसे तो MNS पहले से ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर खिलाफ रही है लेकिन अब पार्टी ने सिनेमा मालिकों को भी चेतावनी दी है।

MNS का कहना हैं कि, अगर फिल्म रिलीज की जाती है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

खैर जो भी हो फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में बढ़ते विरोध के बीच सवाल तो खड़ा हो ही गया हैं कि क्या भारतीय सिनेमा पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने के अपने रवैये पर पुनर्विचार करेगा। या नहीं……

यह भी पढ़ें-

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here