मीडिया इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है। एनडीटीवी इंडिया के सीनियर कार्यकारी संपादक रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने रिजाइन कर दिया है। रवीश कुमार NDTV (ravish kumar ndtv) (हिंदी) की पहचान बन चुके थे। एनडीटीवी में सक्रिय जर्नलिज्म करने के दौरान रवीश कुमार ने एक से बढ़कर ग्राउंड जीरो केंद्रित कार्यक्रम किए। हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। लोगों की आवाज प्रमुखता से उठाने के लिए रवीश कुमार को दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया।

रवीश के इस्तीफा देने के बाद NDTV ग्रुप की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह ने एक इंटरनल ईमेल किया। जिसमें लिखा कि रवीश सरीखे कुछ ही पत्रकार हैं, जो लोगों को प्रभावित करते हैं। यह उनके बारे में लोगों की प्रतिक्रिया से भी पता चलता है। रवीश दशकों से एनडीटीवी का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। सुपर्णा ने लिखा कि एनडीटीवी में उनका बहुत योगदान रहा। हम सभी जानते हैं कि वह अपनी नई पारी में भी बेहद सफल होंगे।

इधर, रवीश कुमार के इस्तीफे की खबर बाहर आते ही मीडिया इंडस्ट्री में हंगामा मच गया। रवीश कुमार का इस्तीफा प्रणव रॉय के इस्तीफे के एक दिन बाद आया है। एक दिन पहले ही NDTV के कार्यकारी सह-अध्यक्ष प्रणव राय ने भी निदेशक पद से इस्तीफा दिया था। इंटरनल ईमेल में चैनल ने कहा कि इस्तीफा तत्काल रूप से प्रभावी होगा। इसका साफ मतलब है कि रवीश अब एनडीटीवी के लिए शो करते नजर नहीं आएंगे।

गौरतलब है कि नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की इकाई आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। अब अडाणी समूह इस समाचार चैनल के अधिग्रहण के बहुत ही करीब पहुंच चुका है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here