source-instagram

सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर फिर शुरू हुआ बहस का दौर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

RJ Mahvash And Yuzvendra Chahal: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद एक नाम लगातार चर्चा में बना हुआ हैं – आरजे महवश!  ऐसे में हर किसी के मन में केवल एख ही सवाल हैं कि इन दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है या कुछ और? क्योंकि जब से चहल और धनश्री का तलाक हुआ हैं तब से लगातार आरजे महवश और चहल लाइमलाइट में बने हुए हैं।

वैसे तो दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन IPL 2025 में जब से महवश को चहल के साथ देखा गया है, फैंस की नज़रे उन दोनों पर जमकर टिकी हैं। भले ही दोनों खुद को “अच्छा दोस्त” बताकर इन अफवाहों से इनकार कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी बढ़ती नजदीकियाँ साफ जाहिर कर रही हैं कि कुछ तो हैं। 

अब एक बार फिर एक पोस्ट ने दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है। आरजे महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ एक सेल्फी पोस्ट की हैं। इस पोस्ट में  महवश ने चहल को जीत की बधाई देते हुए चीयर किया है। जिससे फैंस अब ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या ये महज दोस्ती है? 

इन दोनों की बढ़ती नज़दीकियाँ हर दिन नए सवाल खड़े कर रही हैं, और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे आग की तरह फैल रही हैं! 

आरजे महवश ने लिखा खास मैसेज

IPL  2025 में बीती रात मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान PBKS ने हारी हुई बाजी को भी जीत लिया और KKR को मैच में शिकस्त दिया।

इस जीत के बाद युजवेंद्र चहल एक बार फिर चर्चा में आ गए— ये चर्चा उनकी परफॉर्मेंस की वजह से नहीं बल्कि उनकी करीबी दोस्त आरजे महवश की वजह से हुई।

जैसे ही टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर चहल के साथ एक पुरानी सेल्फी शेयर की और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

महवश ने लिखा, ‘क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है। एक कारण से सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज। असंभव..!’

source-instagram

चहल को चीयर करते कई बार दिखीं महवश

जब से IPL 2025 शुरू हुआ है, उसके बाद से कई बार RJ महवश को स्टेडियम में  देखा गया है। वह लगातार मैच में युजवेंद्र चहल को चीयर करती हुई नजर आती हैं और उनके एक्सप्रेशन्स से साफ झलकता है कि वो चहल को दिल से सपोर्ट कर रही हैं।

बीते दिन खेले गए  मुकाबले में लेग स्पिनर चहल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अपनी टीम पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारी हुई बाज़ी को पलटते हुए शानदार जीत दिलाई।

इस मैच में चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम की जीत के हीरो बन गए। उनकी टीम में रमनदीप सिंह, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई।

पहले भी शेयर की थी तस्वीर

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले भी आरजे महवश को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को चीयर करते हुए करते हुए देखा गया था।

उस वक्त तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। उस दौरान महवश ने स्टेडियम से चहल के साथ सेल्फी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

इस पोस्ट ने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। उस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, अपने लोगों का हर मुश्किल वक्त में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी आपके साथ हैं। @yuzi_chahal23।’

हम सभी आपके साथ हैं

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आरजे महवश को चीयर करते हुए देखा गया हैं। कुछ हफ्ते पहले भी महवश को पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में देखा गया था।

उस वक्त भी महवश ने चहल के साथ एक सेल्फी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, उस पोस्ट ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। महवश ने उस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था –  ‘अपने लोगों का हर मुश्किल वक्त में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी आपके साथ हैं। @yuzi_chahal23।

इस कैप्शन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कि दिया था कि दोनों के बीच क्या सिर्फ दोस्ती हैं…..साथ ही फैंस ने कमेंट्स में सवाल पूछने शुरू कर दिए थे – क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और?

लेटेस्ट पोस्ट

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here