source-google

26/11 के नायक अब तहव्वुर राणा से करेंगे पूछताछ: जानिए कौन हैं NIA चीफ सदानंद दाते?

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Sadanand Date: 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

इस उच्चस्तरीय जांच की विशेष बात यह है कि NIA के स्पेशल डायरेक्टर जनरल सदानंद दाते स्वयं राणा से पूछताछ की निगरानी कर रहे हैं।

दाते वही अफसर हैं जिन्होंने 2008 के हमले के दौरान आतंकियों से लोहा लिया था।

कसाब पर गोलियां चलाने वाले अफसर अब कर रहे तहव्वुर से सवाल

IPS अधिकारी सदानंद दाते महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं। 26 नवंबर 2008 की रात जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ, तब वे कामा अस्पताल में तैनात थे।

वहां उन्होंने अजमल कसाब और अबू इस्माइल जैसे आतंकियों से आमने-सामने भिड़ंत की। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने कई लोगों की जान बचाई।

आज वही अधिकारी 17 साल पुरानी साजिश की परतें खोलने के लिए तहव्वुर राणा से सीधे सवाल-जवाब कर रहे हैं।

source-google

पूछताछ के प्रमुख बिंदु:

  • अमेरिका और कनाडा में तहव्वुर राणा द्वारा चलाए जा रहे इमिग्रेशन सेंटर की गतिविधियां
  • इन दफ्तरों से वीज़ा और दस्तावेज़ दिलवाने का नेटवर्क
  • 26/11 से ठीक पहले मुंबई में दफ्तर खोलने की वजह
  • डेविड कोलमैन हेडली को मैनेजर और साझेदार बनाने की पृष्ठभूमि
  • मुंबई में हेडली से संपर्क के लिए उपयोग किए गए मोबाइल और वीओआईपी नंबर
  • अमेरिका वापसी के बाद राणा और हेडली की मुलाकातें और पाकिस्तान की यात्राएं
  • पाकिस्तान में ISI या सेना के अधिकारियों से राणा के संबंध

अन्य आतंकी हमलों से भी जुड़े सवाल

NIA तहव्वुर राणा से जर्मन बेकरी ब्लास्ट (2010), मुंबई सीरियल ट्रेन ब्लास्ट (13 जुलाई), और 2005-2013 के बीच इंडियन मुजाहिदीन द्वारा किए गए हमलों में उसकी संभावित भूमिका को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

जांच एजेंसी को शक है कि इन घटनाओं की रेकी, लॉजिस्टिक सपोर्ट और नेटवर्किंग में राणा और हेडली की अहम भूमिका रही।

तहव्वुर राणा की भारत वापसी 26/11 हमले से जुड़ी एक बड़ी प्रगति मानी जा रही है। जिस अधिकारी ने उस रात गोलियां झेली थीं, वही अब इस साजिश को जड़ से समझने में जुटे हैं।

सदानंद दाते की अगुवाई में NIA की यह जांच आने वाले समय में कई अहम खुलासे कर सकती है।

लेटेस्ट पोस्ट

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here