विशेषज्ञों ने निवेशकों को सतर्कता के साथ निवेश की दी सलाह

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 2 दिनों की शानदार तेजी के बाद 3 जनवरी को मुनाफावसूली का सामना किया। निफ्टी 24,000 के पास बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 720.60 अंक (0.90%) गिरकर 79,223.11 पर और निफ्टी 183.90 अंक (0.76%) गिरकर 24,004.75 पर बंद हुआ।

बैंक, IT और फार्मा में गिरावट

बैंक, कैपिटल गुड्स, IT और फार्मा सेक्टरों में 1% की गिरावट देखने को मिली, वहीं तेल और गैस, मीडिया जैसे सेक्टरों में 1% का उछाल आया। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.33% गिरकर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा।

ONGC और TaTa Moters के शेयरों में तेजी

निफ्टी पर विप्रो, ICICI बैंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स टॉप लूजर्स रहे, जबकि ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे।

 कंसोलीडेशन का दौर है काफी स्वस्थ

एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड, राजेश पालवीय का कहना है कि बाजार ओवरसोल्ड स्थिति से तकनीकी रिकवरी के बाद कंसोलीडेशन फेज में है, जो स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान ब्रॉडर मार्केट में सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं इंडेक्स में उछाल की भारी संभावना है।

वैश्विक घटनाक्रमों से बना रहेगा बाजार पर दबाव

इस मामले में मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का मानना है कि वैश्विक घटनाक्रमों, अमेरिकी नीतियों और विदेशी फंडों की बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव बना रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाजार में करेक्शन हो सकता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here