शॉर्क टैंक के जज रितेश ने कर दी ₹50 लाख की फंडिंग!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Table of Contents
Shark Tank India-4: में एक ऐसा स्टार्टअप सामने आया, जिसने जामुन जैसे मामूली फल से बड़ा बिजनेस खड़ा किया है। उदयपुर के जसवंतगढ़ के रहने वाले पति-पत्नी, राजेश ओझा और पूजा ओझा ने TribalVeda नामक स्टार्टअप शुरू किया, जो आदिवासी महिलाओं से जामुन खरीदकर उसे प्रोसेस करता है और जामुन से कई तरह के प्रोडक्ट्स तैयार करता है। इस बिजनेस में उनका लक्ष्य न केवल जामुन को बेकार होने से बचाना है, बल्कि आदिवासी समुदाय की महिलाओं को भी रोजगार देने का है।
जामुन से बिजनेस का आइडिया कैसे आया?
राजेश ओझा ने बताया कि 16 साल की उम्र में वह गांव छोड़कर मुंबई चले गए थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि असली खजाना तो गांव में ही था। गांव में बहुत सारे जामुन के पेड़ थे, लेकिन जामुन की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है और वह बहुत जल्दी खराब हो जाता है।
इसके कारण आदिवासी महिलाएं इसे बेहद सस्ते दामों पर बेच देती थीं या फिर बहुत सारा जामुन पेड़ पर ही बर्बाद हो जाता था। इसी समस्या को हल करने के लिए राजेश ने जामुन से संबंधित बिजनेस का ख्याल बनाया।
TribalVeda की शुरुआत और प्रोडक्ट्स
TribalVeda के जरिए राजेश और पूजा ओझा जामुन के शॉट्स, स्ट्रिप्स, क्यूब्स और जूस जैसे कई उत्पाद बनाते हैं। इसके अलावा, वे सीताफल से भी उत्पाद बनाते हैं। इन प्रोडक्ट्स की लाइफ 6-18 महीने तक होती है और इनमें कोई प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
जामुन के जूस, स्ट्रिप्स और शॉट्स को खासतौर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, खासकर 35 साल से अधिक उम्र के लोग इन प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं।
राजेश ओझा का सफर
राजेश ने 2002 में 16 साल की उम्र में मुंबई का रुख किया था। वहां उन्होंने डिलीवरी मैन, हेल्पिंग और सेल्समैन के रूप में काम किया। 2011 में, उन्होंने कमोडिटी मार्केट का काम शुरू किया और अपनी ब्रोकिंग फर्म शुरू की, लेकिन तीन साल बाद वह इस बिजनेस को बंद करके गांव वापस आ गए।
2018 में उन्होंने जामुन का पल्प बनाने का बी2बी बिजनेस शुरू किया और फिर 2022 में जामुन और सीताफल से संबंधित उत्पादों का बिजनेस शुरू किया।
आर्थिक सफलता और निवेश
2023-24 में TribalVeda ने बी2बी से 1.74 करोड़ रुपये और बी2सी से 42 लाख रुपये की कमाई की। इस साल नवंबर तक, उनकी कमाई बी2बी से लगभग 2 करोड़ रुपये और बी2सी से 91 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है। इस साल के अंत तक उनकी बी2बी से कमाई 2.5 करोड़ रुपये और बी2सी से 1.8 करोड़ रुपये तक पहुँचने का अनुमान है।
जामुन के बिजनेस मॉडल की इकनॉमिक्स
TribalVeda जामुन आदिवासी महिलाओं से 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदता है। फिर गांव में लगे 2 टन क्षमता वाले प्रोसेसिंग प्लांट में इसे प्रोसेस किया जाता है। जामुन से पल्प निकालने के बाद, कंपनी इसे बी2बी और बी2सी मॉडल के तहत बेचा जाता है। बी2बी में वे इसे 160 रुपये किलो और जामुन की स्ट्रिप्स को 3500 रुपये किलो के हिसाब से बेचते हैं।
रितेश ने की ₹50 लाख की फंडिंग
शार्क टैंक इंडिया के मंच पर TribalVeda ने 2% इक्विटी के बदले ₹50 लाख की फंडिंग मांगी। इस ऑफर के बाद रितेश ने 7.5% इक्विटी के बदले ₹50 लाख देने की पेशकश की।
फाउंडर्स ने 5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया, लेकिन अंत में रितेश ने 5% इक्विटी के बदले ₹50 लाख की डील को फाइनल किया। इस डील में कुल 2.8% इक्विटी और 2.2% एडवाइजरी इक्विटी शामिल है।
निवेश और भविष्य की योजना
इस स्टार्टअप में जीरोधा भी ₹2.5 करोड़ का निवेश कर रहा है, जो अभी प्रोसेस में है। फिलहाल, राजेश के पास कंपनी का 42% और पूजा के पास 19% हिस्सेदारी है। कंपनी की योजना आगामी वर्षों में अपनी बिक्री को और बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स पेश करने की है।
TribalVeda ने जामुन जैसे एक साधारण फल से न केवल बड़ा बिजनेस खड़ा किया है, बल्कि आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी दिया है। इस बिजनेस का मॉडल न केवल सस्टेनेबल है, बल्कि यह भारतीय किसानों और आदिवासी समुदाय के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है। इस सफलता की कहानी से यह साबित होता है कि सही विचार और मेहनत से कोई भी छोटा व्यवसाय भी बड़ा बन सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!12 नवंबर 1993, जिस दिन एक ‘नकारात्मक‘ किरदार ने बॉलीवुड का गेम बदल दिया! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Baazigar movie: 12 नवंबर 1993… यह वो तारीख है जिसने हिंदी सिनेमा के इतिहास को एक नया मोड़ दिया। इस दिन अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिनीत फिल्म ‘बाज़ीगर‘ (Baazigar) रिलीज़ हुई थी। इस… Read more: Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?हताशा में किया गया लाल किला धमाका, ‘डॉक्टर‘ आतंकियों के असली मंसूबे थे खतरनाक दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Delhi red fort blast: सोमवार को लाल किला के निकट हुआ विस्फोट एक सामान्य घटना नहीं थी। शुरुआती जांच में ही यह बात सामने आ गई कि यह महज एक आतंकी वारदात का ‘ट्रेलर’ नहीं, बल्कि हताशा… Read more: Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?रिकॉर्डतोड़ बिक्री की वजह से सोशल मीडिया पर खूब हो रही वेन्यू की चर्चा दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। New Hyundai venue HX 8: न्यू हुंडई वेन्यू HX 8, Hyundai Venue 2025, कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने 2019 में लॉन्च होकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई थी। लेकिन बाज़ार की… Read more: New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?क्या भूत-प्रेत वास्तव में होते हैं? प्राचीन ज्ञान और आधुनिक चेतना का संगम दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ओशो परंपरा के एक प्रमुख वक्ता और आध्यात्मिक मार्गदर्शक, ने भूत-प्रेत की अवधारणा और प्राचीन ग्रंथों में उनके वर्णन को लेकर एक गहन और अद्वितीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। जब एक साधक ने उनसे पूछा… Read more: स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?
- Winter bike riding tips: आपकी बाइक की चेन को जाम करने वाला ‘ब्लैक विंटर गम’ क्या है? जान लेंगे तो सर्दियों में होगी सहुलियतगोंद की सफाई का सबसे आसान और सस्ता तरीका! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Winter bike riding tips: ठंड के मौसम में, क्या आपने कभी अपनी मोटरसाइकिल की चेन या गियरबॉक्स के आसपास एक काला, चिपचिपा और भयानक सा दिखने वाला पदार्थ जमा हुआ देखा है? अगर हाँ, तो आप अकेले नहीं हैं। बाइकिंग की दुनिया… Read more: Winter bike riding tips: आपकी बाइक की चेन को जाम करने वाला ‘ब्लैक विंटर गम’ क्या है? जान लेंगे तो सर्दियों में होगी सहुलियत






