5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है बिग बॉस 18, सलमान खान करेंगे होस्ट

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Shoaib Ibrahim: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अभी खत्म नहीं हुआ। इसमें 5 दिन बाकी हैं। मगर ‘बिग बॉस 18’ की चर्चा तेज हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि ये 5 अक्टूबर से शुरू होगा और इसके पहले कंफर्म कंटेस्टेंट सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम हैं। मगर अब एक्टर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।

शोएब इब्राहिम यूट्यूब पर व्लॉगिंग करते हैं। वहीं पर शोएब इब्राहिम ने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने वाली खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्हें आखिरी बार ‘झलक दिखलाजा 11’ में देखा गया था। एक्टर ने बताया कि वह इस शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दीपिका ने बताया कि फैंस शोएब को शो में हिस्सा लेने के बारे में मैसेज कर रहे हैं।

‘बिग बॉस 18’ में शोएब इब्राहिम नहीं

हालांकि इसके दूसरे तरफ शोएब इब्राहिम ने कहा, ‘ये तो हर सीजन में होता है कि एक न एक बार तो मेरा नाम आ ही जाता है कि मैं आ रहा हूं और सबके मैसेज आते हैं। लेकिन इस बार तो पता नहीं जिसने भी ये शुरुआत की है या हुआ है, मुझे नहीं पता।’ एक्टर ने इन सब खबरों को महज एक अफवाह बताया। कहा, ‘मैं हमेशा बोलता हूं कि कभी ना मत कहो, लेकिन अभी कोई ऐसा प्लान नहीं है कि मैं जाऊं और ना ही अभी ऐसा कोई प्लान है कि मैं इस सीजन में जा रहा हूं।’

इस साल नहीं जा रहा ये पक्का है

शोएब ने आगे कहा, ‘आगे 3-4 साल के बाद पता नहीं, जब होगा। इस साल तो नहीं है, पक्का। ये मैं आपको क्लियर कर रहा हूं।’ शोएब ने बताया कि एक प्रोडक्शन हाउस में काम कर रहा हूं वहां से उन्हें एक मैसेज आया था, जिसमें सवाल किया गया था कि क्या वह बिग बॉस 18 में हिस्सा ले रहे हैं? तब एक्टर ने उनके काम के लिए हां बोलते हुए शो में जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here