अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी के मुताबिक दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को डोपिंग उल्लंघन हेतु चार साल के लिए निलंबित किया गया है।
31 वर्षीय रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी पर डोपिंग के दो उल्लंघन के संगीन आरोप लगे हैं। इसमें 2022 में अमेरिकी ओपन के दौरान डोप परीक्षण में नाकामी और एथलीट बायो पासपोर्ट में अनियमितता शामिल है। कहा तो यहां तक गया कि हालेप ने जानबूझकर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया है।
हालांकि, हालेप ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि वह खेल की सर्वोच्च अदालत, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (सीएएस) में अपील करेंगी। उन्होंने कहा कि वो साबित कर सकती हैं कि एनीमिया की दवा की एक छोटी मात्रा से यह उनके शरीर में प्रवेश किया। इसमें जानबुझकर उल्लंघन जैसा कुछ भी नहीं हैं।
हालेप ने एक बयान में कहा कि इन झूठे आरोपों को हटाने के लिए अदालती प्रक्रिया की जानकारी हासिल कर रही हूं। बहुत जल्द अदालत का रुख करुंगी। बकौल हालेप, निलंबन के फैसले के खिलाफ वो पंचाट न्यायालय में अपील करेंगी।