200 Million Dollar Annual Salary! इतनी बड़ी कमाई करते हैं Google CEO
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Sundar Pichai Net Worth: Google के भारतीय मूल के CEO सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत से कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में Google ने जबरदस्त आर्थिक वृद्धि दर्ज की है।
AI के दम पर कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
Sundar Pichai ने Google में Artificial Intelligence (AI) को बढ़ावा दिया है, जिससे कंपनी की Growth कई गुना बढ़ गई। अगस्त 2015 में जब उन्होंने Google के CEO का पद संभाला, तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों में 400% से अधिक की वृद्धि हुई है। AI में निवेश से Google की Revenue और Shareholders का विश्वास मजबूत हुआ है।
वेब स्टोरीज देखें
Sundar Pichai Net Worth और शेयर होल्डिंग
Sundar Pichai की कुल संपत्ति लगभग 1 Billion Dollar तक पहुंच गई है। उनके पास Google के Shares का मूल्य 424 Million Dollar है। CEO बनने के बाद उन्होंने जो Shares बेचे थे, उनका मूल्य करीब 600 Million Dollar था।
आलीशान जिंदगी, Luxury Lifestyle
एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले Sundar Pichai आज एक रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं। वह कैलिफोर्निया के Los Altos में एक शानदार 40 Million Dollar की कीमत वाले घर में रहते हैं, जिसे उनकी पत्नी Anjali Pichai ने डिजाइन किया है।
आंकड़ों के अनुसार Sundar Pichai की Annual Salary
Sundar Pichai की कमाई अत्यधिक है, और वे दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEOs में से एक हैं। 2023 के आंकड़ों के अनुसार, Pichai की वार्षिक कमाई लगभग 200 Million Dollar (लगभग 15,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई थी। इसमें उनका Salary, Bonus, और Google के Shares से प्राप्त लाभ शामिल हैं।
Luxury Cars का जबरदस्त कलेक्शन
Sundar Pichai के पास एक से बढ़कर एक Luxury Cars हैं, जिनमें शामिल हैं:
- Mercedes-Maybach S650 (कीमत 3.21 करोड़ रुपये)
- Porsche
- BMW
- Range Rover जैसी महंगी गाड़ियां।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
Sundar Pichai का जन्म Madurai, Tamil Nadu में हुआ था। उनका असली नाम Sundararajan Pichai है। उन्होंने IIT Kharagpur से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद अमेरिका के Stanford University से Scholarship हासिल की। बाद में उन्होंने University of Pennsylvania के Wharton School से MBA किया। 2004 में वह Google से जुड़े और अपनी मेहनत से कंपनी को नए मुकाम तक पहुंचाया।
AI के क्षेत्र में Google की धमाकेदार वापसी
हालांकि, Pichai की AI रणनीतियों की आलोचना भी हुई थी, लेकिन हाल ही में Google ने साबित कर दिया कि AI में किया गया निवेश अब कंपनी को फायदा देना शुरू कर रहा है। Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने 88.3 Billion Dollar का Revenue और 26.3 Billion Dollar का Net Profit दर्ज किया है।
Sundar Pichai न सिर्फ दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले CEOs में शामिल हैं, बल्कि उनकी रणनीतियों ने Google को टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे आगे बनाए रखा है। उनकी Luxury Lifestyle और जबरदस्त सफलता किसी के भी लिए प्रेरणा से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें
- Mamta Kulkarni net worth: एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर, डॉन से भी रहा नाता, जानिए ममता कुलकर्णी की संपत्ति और उनके जिंदगी के अनकहे राज!
- दौलत के पहाड़ पर बैठे हैं Google के इंडियन बॉस, Sundar Pichai Net Worth जानकर रह जाएंगे हैरान!
- महाकुम्भ 2025: हनुमान जी की शरण में योगी आदित्यनाथ, देखिए तस्वीरें
- काजू की खेती: पैसों की ATM मशीन, बंपर कमाई, जानिए कैसे शुरू करें काजू कारोबार
- Shark Tank India-4: गोबर से बने गब्बर, शुरू करें ये शानदार बिजनेस, बने करोड़पति