इन वेब सीरीज को देखकर दर्शक हो जाते हैं भावुक
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Delhi Crime And Indian Predator: इन दिनों कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मुद्दे से देश सहमा हुआ है। लोगों का गुस्सा सड़को से लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी देखने को मिल रहा है। लोग ऐसे आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इन्हीं सबके के बीच दो वेब सीरीज चर्चा में आ गई है। इन सीरीज की कहानी भी दिल दहला देने वाली है। आइए बताते हैं आखिर कौन सी हैं ये दो सीरीज जिनकी कहानी चर्चा में है…
दिल्ली क्राइम, Delhi Crime
दिल्ली क्राइम साल 2012 के दिल्ली गैंग रेप की घटनाओं पर आधारित है। इसे रिची मेहता ने लिखने के साथ – साथ निर्देशित भी किया है। सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सीरीज को 22 मार्च 2019 को नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम किया गया था। यही नहीं दिल्ली क्राइम नवंबर 2020 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड्स शो में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड पाने वाली पहली इंडियन वेब सीरीज बनी थी।
इंडियन प्रिडेटर, Indian Predator
इंडियन प्रिडेटर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। इसमें भारत कालीचरण यादव (उर्फ अक्कू यादव) की सच्ची कहानी दिखाई गई है। इस व्यक्ति ने कस्तूरबा नगर, नागपुर में रहने वाली 40 से ज्यादा महिलाओं के साथ रेप किया था।
उसके बाद 13 अगस्त 2004 को कस्तूरबा नगर की 200 महिलाओं ने नागपुर जिला अदालत में अक्कू की हत्या कर दी। यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो कि नेटफ्लिक्स में देखी जा सकती है। पूरी सीरीज को विलास भांडे और रेशा राउत ने सुनाई है।