बिग बॉस ओटीटी में आने वाले हैं कई चर्चित मेहमान
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss OTT 3: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि रविवार को शो में कुछ ऐसे मेहमान आने वाले हैं, जो घरवालों से सीधे-सीधे सवाल करेंगे। यूट्यूबर विशाल पांडे के मां और पिता भी आएंगे, जिन्हें देखकर विशाल फूट-फूटकर रो पड़ेंगे। अरमान मलिक के चेहरे पर 12 बजते दिखाई देंगे और वो अपनी करतूतों का ठीकरा लव कटारिया के सिर पर फोड़ते नजर आएंगे। इसके अलावा भोजपुरी स्टार रवि किशन भी शिवानी कुमारी के चेहरे से नकाब उतारेंगे।
‘Bigg Boss OTT 3’ के कुछ प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जियो सिनेमा के जारी एक प्रोमो में विशाल पांडे के पिता ने कहा, ‘आज तक हमने हमारे बच्चे को कभी छुआ तक नहीं है और ये हक हमने किसी को नहीं दिया है कि कोई और आकर हमारे बेटे को थप्पड़ मारे। अगर उसका कैरेक्टर देखना है तो उसकी फैमिली, उसके फ्रेंड्स से पूछिए बाहर आकर।’
अरमान मलिक से बात भी नहीं करना चाहते विशाल के पापा
इसी बीच अरमान मलिक सफाई देने लगते हैं कि लव कटारिया ने कंफर्म किया, इसके बाद ही ये सारी चीज हुई…। इससे पहले कि अरमान अपनी बात पूरी कर पाते, विशाल के पिता ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और कहा, ‘मुझे तो आपसे कुछ बात नहीं करनी है।’
रवि किशन ने शिवानी पर उठाए सवाल
भोजपुरी स्टार रवि किशन स्टेज पर आए और शिवानी कुमारी से सीधे कहा, ‘तुम छेड़ती हो। ये गलत बात है।’ इसके बाद शिवानी रो पड़ीं और अपनी मम्मी की कसम खाकर कहने लगीं कि वो ऐसे ही बात करती हैं। इस पर रवि किशन ने आगे कहा कि कोई भी भाषा कोई भी संस्कृति ये नहीं सिखाती है कि किसी को अपमानित करके आगे बढ़ो।
वीकेंड का वार में होगा एलिमिनेशन
इस वीकेंड का वार में एलिमिनेशन होगा। बताया जा रहा है कि ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित बेघर हो सकती हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन भी हो सकता है।