इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने सुनाया था यह दिलचस्प किस्सा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली

बेहतरीन निर्देशक, शानदार अभिनेता होने के साथ ही सतीश कौशिक एक जिंदादिल इंसान भी थे। डीयू में पढाई के दौरान के उनके कई किस्से आज भी नार्थ कैंपस के छात्रों की जुबां से सुनाई दे जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा यूनिवर्सिटी स्पेशल बस से जुडा है। जब सतीश कौशिक की पहलवानों से भिडंत हो गई।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों की सहुलियत के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल बसों का संचालन होता है। दिल्ली सरकार इन बसों का खर्च उठाती है। ये बसें दिल्ली के विभिन्न इलाकों से छात्रों को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचाती हैं। सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में इससे जुडा वाकया सुनाया था।

उनका एक दोस्त डीयू का छात्र संघ अध्यक्ष था। दोस्त को यह लगता था कि वो राजेश खन्ना की तरह दिखता है। एक दिन सतीश कौशिक अपने इस दोस्त के साथ रामजस कॉलेज के बाहर यू बस का इंतजार कर रहे थे। बस आई तो दोनों सवार हो गए। इन्होंने देखा कि बस में कुछ सीटें खाली थी। झट से दोनों दोस्त सीट की तरफ लपके। देखा कि सीट पर रुमाल रखी गई है, कोई बैठा नहीं था। इस पर इन्होंने सीट के बगल में खडे लडके से कहा कि सीट पर से रुमाल उठाओ, हमें बैठना था। बस इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। सतीश ने देखा कि बस की तरफ कई पहलवान आ रहे हैं। उन्होंने ड्राइवर से कहा कि बस भगाओ, बस जल्दी ले चलो। जब तक ड्राइवर बस स्टार्ट कर भगाता, तब तक पहलवान नजदीक आ गए थे। पहलवानों से सतीश के दोस्त को बस से नीचे उतार लिया। सतीश की किसी तरह जान बची। सतीश ने बताया कि पहलवान उनके दोस्त से कह रहे थे कि वो छोटा लडका कहां है। जो बस में चिल्ला रहा था। खैर, सतीश जब शाम को अपने दोस्त के कमरे पर गए तो नजारा देखकर हैरान थे। उन्होंने देखा कि उनका दोस्त भांगडा कर रहा है। उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है।

#सतीशकौशिक #सतीशकौशिककानिधन #अभिनेतासतीशकौशिक #बॉलीवुड #actorsatishkaushik #satishkaushik #RIPSatishkaushik #rip #bollywoodnews #bollywoodupdatenews #delhiuniversity #kirorimalcollage #ducollage #delhiuniversitylatestnews #duupdatenews #SatishKaushikpassesawayLiveUpdates #Satish Kaushik #SatishKaushikDeathNews #SatishKaushikPassesAway #BollywoodNews #SatishKaushikDeath

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here