तुषार और प्रियंका ने किया सनसनीखेज खुलासा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss OTT3: बिग बॉस ओटीटी 3 अब अपने अंतिम दिनों में है। इसी कारण इसमें एक के बाद कई धमाकेदार चीजें हो रही है। घरवालों को लगातार रियलटी चेक भी मिल रहा है। फिनाले के महज 3 दिन बाकी हैं लेकिन अभी भी बिग बॉस के घर में 7 सदस्य हैं। यानी जल्द ही कम से कम दो लोगों को बेघर किया जाएगा। यही कारण है कि सभी सदस्य अपने आपको बचाने में लगे हुए हैं।
वहीं, अरमान मलिक जो शुरू से ही सुर्खियों में बनी हुए हैं, वो अपनी पत्नी कृतिका के साथ लगातार परेशान हो रहे हैं। हर कोई उनके रिश्ते पर सवाल उठाता है। सोमवार को मुनव्वर फारूकी ने एक गेस्ट के तौर पर में शो में एंट्री की उन्होंने यूट्यूबर कपल से जमकर सवाल किए। सोमवार को ही मुनव्वर के अलावा प्रियंका और तुषार भी पहुंचे थे जो कि घर वालों के साथ मिलकर खूब हंसी मजाक करते नजर आए।
अरमान पर भड़क गईं सना मकबूल
तुषार ने सबसे पहले अरमान मलिक से पूछा गया कि आपके हिसाब से घर की पनौती कौन है? इस पर अरमान ने कहा कि इस घर की पनौती तो सिर्फ एक ही हो सकती है और वो हैं सना मकबूल। इसका कारण बताते हुए उन्होंने उनकी वजह से ही हमारे घर का राशन गया।
घर की गैस भी इन्हीं की वजह से ही बंद रहा। इतना ही नहीं अरमान मलिक ने यहा तक कह दिया कि शिवानी कुमारी का एविक्शन भी इन्हीं की वजह से हुआ है। अरमान की इस बात पर सना मकबूल भड़क गईं। उन्होंने कहा कि आप ये कैसे कह सकते हैं कि मेरी वजह से शिवानी बाहर हुई है? इस पर अरमान ने कहा मुझे तो ऐसा ही लगता है।
कंटेस्टेंट्स ने इसे बताया घर की पनौती
साई केतन राव, रणवीर शौरी, अरमान मलिक और कृतिका मलिक सभी ने मिलकर सना मकबूल को ही घर का पनौती घोषित किया। सभी ने बारी-बारी से यही कारण दिया कि सना की वजह से घर का राशन चला गया था और बिग बॉस ने गैस सप्लाई भी बंद कर दी थी। वहीं सना मकबूल ने भी सभी की बातें ध्यान से सुनकर मान लिया और कहा कि ठीक है राशन और गैस के मामले को लेकर बात है तो मैं एक्सेप्ट करती हूं कि हां मेरी वजह से घरवाले भूखे रहे हैं।