representative pics

सुरक्षा में तैनात गार्ड संग इश्क लडाते हुए पकडी गई थी प्रेमिका  

विलियम डेलरिम्पल अपनी किताब द लास्ट मुगल में लिखते हैं कि दिल्ली के आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का हरम अनुशासन और सुरक्षा की कमी की वजह से काफी बदनाम था। न सिर्फ एक रखैल तानरस खान से गर्भवती हो गई, बल्कि कई और रखैलों पर भी कई बार खुलेआम नामुनासिब बर्ताव के आरोप लगे।

हद तो तब हो गई जब जवाबख्त की शादी से दो महीने पहले एक सिपाही जो किले के यमुना के नीचे के किनारे खुलने वाले पानी दरवाज़े के पहरे पर था, उसने अपनी जगह का फायदा उठाकर एक गुमनाम सेविका से इश्क लड़ाया, जो शायद जफर की रखैलों में से एक थी।

इसे उसको कोड़े लगने और जंजीरों से कैद होने की सज़ा दी गई। लड़की सस्ते में छूट गई: उसे सिर्फ चक्की पीसने की सजा मिली।” इस बाकए के तीन दिन बाद ही खबर मिली कि कुछ अजनबी लोग ख्वाजा सराओं की आंख बचाकर किले के अंदर घुस गए।

पहली फरवरी 1852 की किला डायरी में दर्ज है कि ज़फ़र ने फौरन अपने किले के प्रबंधक को तलब किया और कहा कि वह जनाने के प्रबंध से बेहद नाखुश हैं। सारे चौकीदार और चोबदार हर वक्त गायब रहते हैं, लिहाज़ा बाहर के लोग जनानखाने में आसानी से आ-जा सकते हैं। उनकी रखैल चांदबाई ने उनको बताया कि ख़्वाजा सराओं के रोकने के बावजूद नबी बख़्श ज़बरदस्ती सुल्तान बाई के घर में घुस गया।

ऐसा लगता है कि उस ज़माने में जनानखाने में बिल्कुल अफरा-तफरी का आलम था। एक जमाने में बेहतरीन व्यवस्था वाला घराना अब मुनासिब बर्ताव भी कायम नहीं रख पा रहा था। यह मुग़ल हरम प्राच्य मिथक वाले मुगुल हरम से एकदम अलग था। ज़फ़र में और कोई खूबियां हो सकती हैं, लेकिन हरम को काबू में रखना उनके बस में न था।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here