विलियम डेलरिम्पल ने अपनी किताब द लास्ट मुगल में दिल्ली के मुगलिया सल्तनत के बारे में विस्तार से लिखा है। लाल किले की राजनीतिक गुत्थमगुत्थी से जुडे कई प्रसंग दिलचस्प है। एक ऐसा ही प्रसंग इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।

दरअसल, बहादुर शाह जफर की पांच रानियां और कई रखैल थी। उनकी सबसे प्रिय रानी जीनत महल थी। जीनत महल की महल की किसी रखैल से दुश्मनी न थी। हालांकि एक समय आया जब एक रखैल दरबार के ही एक गायक तानरस खान से गर्भवती हो गई। जीनत महल ने बीच में पड़कर उसे कड़ी सजा से बचाया। लेकिन ताज बेगम से उनकी हमेशा लड़ाई रही। यहां तक कि एक दफा उन्होंने उनको इस शक पर कैद भी करवा दिया कि उनका जफर के भतीजे मिर्जा कामरान से ताल्लुक है।”

जात ने इस आरोप से इंकार किया लेकिन उनका बर्ताव काफी संदेहपूर्ण था और किले की डायरी से पता चलता है कि वह ज्यादा वक्त शहर में अपने घर में गुजारती थीं और वहां से रात को पिछले दरवाजे से बाहर आती-जाती थीं, जो उनके मलिका होने के रुत्बे से बहुत नामुनासिव था। “

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here