सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे केएल राहुल को बधाई
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Kl Rahul Athiya Shetty Daughter: भारतीय क्रिकेटर KL राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
बेटी की खूबसूरत तस्वीर के साथ ही उन्होंने अपनी लाडली का नाम भी सबके साथ शेयर किया है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है और इस पर बड़े मजेदार भर भर कर कमेंट्स आ रहे हैं।
क्या रखा है लाडली का नाम
24 मार्च 2025 ये वो सबसे खास दिन जब अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत खुशी का स्वागत किया – उनकी पहली संतान, उनकी बेटी। आज इस एक्ट्रेस और क्रिकेटर कपल की जोड़ी ने अपनी नन्ही राजकुमारी का नामकरण किया है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें KL राहुल और आथिया बेटी के साथ हैं। दिल छू लेने वाली इस तस्वीर के साथ दोनों ने अपनी बेटी का नाम बताया हैं ….’ इवारा’, जिसका मतलब होता है ईश्वर का उपहार। इस खास तस्वीर के साथ अथिया ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ। इवारा- ईश्वर का उपहार।’
सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
अथिया और राहुल ने जैसे ही अपनी नन्ही इवारा की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने इस खास मौके पर कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
कुछ सेलेब्स में मलाइका अरोड़ा, अनुष्का शर्मा, वाणी कपूर और सौफी चौधरी ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जताया। तो वही क्रिकेटर सूर्य कुमार की वाइफ देविशा ने हार्ट और नजर ना लगने का इमोजी कॉमेंट्स कर प्यार जताया।
वही संजय दत्त की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट किया, “बहुत सुंदर”, तो शोभिता धुलिपाला ने लिखा, “यह सब कुछ है।”
साथ ही अर्जुन कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ईईईईव्व…” और सामंथा रुथ प्रभु ने ब्लैक हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार भेजा।
ऐसे में इवारा की पहली झलक ने न सिर्फ फैंस, बल्कि सेलेब्स का भी दिल जीत लिया है। इवारा नाम और क्रिकेटर की बेटी की तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रहा।
यह भी पढ़ें-
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए बेचैन मन को शांत कैसे करें? How to Calm a Restless Mind?
- Up News: अब सिर्फ “Made in UP” इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी — राज्य सरकार ने बदला नियम
- used car मार्केट में भूचाल — GST 2.0 के बाद गिरीं सेकंड हैंड कारों की कीमतें
- Kolkata flood में डूब गईं 500 से ज्यादा कारें, 50 करोड़ का नुकसान, लग्जरी से लेकर मिड-सेगमेंट तक सब तबाह
- Tata Sierra की नवंबर में धमाकेदार वापसी, पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनों वेरिएंट्स में होगी लांच