दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर जारी हुआ। सरसरी तौर पर देखने से वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है कि खबर बनें। आप देखेंगे तो मुमकिन है कि एक-दो बार तो यही समझने में लगेंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या है, जिस पर बवाल मचा हुआ है।

वीडियो में करीब आठ दस लोगों का एक समूह दिखाई देता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से बाहर निकल रहे हैं। बाहर निकलते समय मीडिया के कैमरों ने इन दोनों नेताओं को कैद किया।

एयरपोर्ट से बाहर निकलने का 15 सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है।  इस वीडियो में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालिवाल (Swati Maliwal) से अभद्रता करने वाले विभव कुमार (Vibhav Kumar) दिखे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार मीडिया का कैमरा देखते ही किनारे चले जाते हैं। वीडियो एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। हैशटैग संजय कुमार, हैशटैग स्वाति मालीवाल और हैशटैग अखिलेश कुमार से लोग ट्वीट कर रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्रेस कांफ्रेस में भी स्वाति मालीवाल का मुद्दा उठा। पत्रकारों ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि इस घटना के बाद अब तक आपने कोई आधिकारिक बयान क्यों नहीं दिया। इस पर तुरंत अखिलेश यादव कहते हैं कि इससे जरूरी कई अन्य मुद्दे है, जिन पर यहां डिसकस करनी चाहिए। मैंने पर्चा निकाल लिया है।

अखिलेश यादव की यह टिप्पणी मतदाताओं के गले नहीं उतर रही है। एक्स पर लोग उनसे भी सवाल पूछ रहे हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। मायावती ने एक्स पर ट्वीट किया कि-

‘महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता द्वारा अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इन्डि व अन्य गठबंधन हो तो इन्हें दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए अर्थात इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर सबक लेना चाहिए। अत: आप पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर तथा दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित। ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत।

यह भी पढ़ें:-

चौथे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वर्चस्व को मिली चुनौती

तीसरे लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां

दो हजार से अधिक राजनीतिक दल क्यों नहीं लड़ पाते चुनाव

अटल जी को लेकर जवाहर लाल नेहरू की वो भविष्यवाणी जो सच साबित हुई

राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्हों का इतिहास

पहले लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां

दूसरे लोकसभा चुनाव की दिलचस्प जानकारी

हिंदी भाषी राज्यों पर क्यों मेहरबान है मोदी सरकार

क्षेत्रीय दलों संग गठबंधन से बीजेपी को फायदा

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here